Latest Hindi News : दिल्ली में बढ़ी सर्दी की दस्तक, रात का तापमान 10 डिग्री तक गिरा

By Anuj Kumar | Updated: November 8, 2025 • 2:12 PM

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रात के तापमान में 10 से 12 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। जिससे शाम और रात के समय बिना स्वेटर या जैकेट के घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम (Gurugram) फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा (Greator Noida) समेत पूरे एनसीआर (NCR) में रातें लगातार सर्द होती जा रही हैं।

प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत

मौसम की ठंडक के बावजूद दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर घुला हुआ है। 18 अक्टूबर से बिगड़ी वायु गुणवत्ता में फिलहाल कोई सुधार नहीं दिख रहा। प्रदूषण का स्तर “बेहद खराब” श्रेणी में बना हुआ है और अगले एक सप्ताह तक इसमें बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। इससे लोगों का दम घुट रहा है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ रही हैं।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.के. जेनामणि ने बताया कि 13 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ठंडी हवाओं की रफ्तार में भी वृद्धि हो रही है — बीते 24 घंटों में हवाएं 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। हालांकि दिन में हल्की धूप के कारण फिलहाल कड़ाके की सर्दी नहीं है।

अगले हफ्ते तक ठंड बनी रहेगी

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 13 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। हल्की धुंध या कभी-कभी कोहरे की संभावना है, लेकिन बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। ऐसे में सर्दी और प्रदूषण दोनों से लोगों को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

Read More :

# Breaking News in hindi # Greator Noida News #Delhi NCR News #Gurugram news #Hindi News #IMD news #Latest news