Weather : राजस्थान में बाढ़ का कहर : पांच जिलों में बिगड़े हालात

By Anuj Kumar | Updated: August 23, 2025 • 9:27 AM

जयपुर। राजस्थान के पांच जिलों में भारी वर्षा (Heavy Rain) ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सवाईमाधोपुर और कोटा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सवाईमाधोपुर में करीब तीन सौ घरों में पानी भर गया है और रेल की पटरियां पानी में डूब जाने से पांच ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। सुरवाल बांध (Surwal Dam) में एक नाव पलटने से नौ लोग पानी में डूबने लगे, लेकिन आपदा प्रबंधन दल ने समय रहते सभी को सुरक्षित निकाल लिया।

सवाईमाधोपुर में 300 घरों में घुसा पानी

कोटा के दीगोद कस्बे में हालात बिगड़ने के बाद सेना को राहत कार्यों में लगाया गया। यहां हालात का जायजा लेने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सेना के ट्रक से पहुंचे। कोटा से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भी पानी भर जाने से यातायात बाधित हो गया।

बारिश से जुड़े हादसों में तीन लोगों की हो चुकी है मौत

भारी वर्षा से भीलवाड़ा, उदयपुर, बारां और टोंक जिले भी प्रभावित रहे हैं। पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सवाईमाधोपुर में गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक लगातार बारिश हुई। यहां पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई, जिसमें तीन लोग सवार थे। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई। इसके अलावा सवाईमाधोपुर से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 552 (National Highway 552) पर बेदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।

कोटा में सेना ने संभाला मोर्चा

अन्य जिलों में तबाही

मौत का आंकड़ा

पिछले 24 घंटों में विभिन्न हादसों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है


राजस्थान का सबसे बड़ा बांध कौन सा है?

राजस्थान का सबसे बड़ा बांध राणा प्रताप सागर बांध है, जो जल भराव की दृष्टि से सबसे बड़ा है और चित्तौड़गढ़ जिले में चंबल नदी पर स्थित है। 

सबसे बड़ी बाढ़ कब आई थी?

भारत में, 1978 में आई बाढ़ को सबसे बड़ी बाढ़ माना जाता है, जिसने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तबाही मचाई थी. इस बाढ़ में करीब 3,000 लोगों की मौत हुई थी और लाखों लोग विस्थापित हुए थे

Read More :

# Breaking News in hindi # Flood news # Latest news # NH news # Rajasthan News # Surwal Dam news #Heavy Rain news #Hindi News