Weather : बिहार में बारिश से विकराल हुई बाढ़, कई जिलों में स्कूल बंद

By Anuj Kumar | Updated: August 8, 2025 • 7:48 AM

आज यानी शुक्रवार को सुबह से ही पूर्णिया, अररिया, किशनगंज सहित उत्तर पूर्वी बिहार के सभी जिलों में अति भारी बारिश हो रही है. करीब 11 जिलों में आज बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना प्रबल है. 

बिहार में अति भारी बारिश की वजह से अब जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिलने लगी है. पटना, मुंगेर, बक्सर सहित बिहार के कई जिलों में गंगा (Ganga River) उफान पर है. पटना में तो 49 सालों का रिकॉर्ड टूटने वाला है. गंगा का पानी साल 1976 के उच्चतम स्तर को पार कर सकता है. खगड़िया में तो बाढ़ की वजह से 32 स्कूल 14 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं. वैशाली के राघोपुर में भी 80 स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पटना के दियारा क्षेत्रों के स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद किया गया है.

आज यानी शुक्रवार को सुबह से ही पूर्णिया, अररिया, किशनगंज सहित उत्तर पूर्वी बिहार के सभी जिलों में अति भारी बारिश हो रही है. करीब 10 जिलों में आज बहुत भारी बारिश होने की संभावना प्रबल है.

टूट सकता है 1976 का रिकॉर्ड

पटना में गंगा नदी लगातार खतरे के निशान (Danger Signs) से ऊपर बह रही है. इसका जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बक्सर, मनेर, दीघा घाट, गांधी घाट, हाथीदह और मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के उपर है.

1976 में गंगा का उच्चतम जलस्तर मनेर में 53.79 मीटर था, 07 अगस्त 2025 को 53.31 मीटर रिकॉर्ड किया गया. उच्चतम स्तर को पार करने में मात्र 48 सेंटीमीटर कम है. इसी प्रकार, गांधी घाट पर 2016 के रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 49 सेंटीमीटर कम है. अन्य घाटों पर भी अंतर बेहद कम है. उम्मीद की जा रही है कि आज सभी रिकार्ड टूटने वाले हैं.

आज इन जिलों में बेहद भारी बारिश 

आज यानी शुक्रवार को उत्तर बिहार के सभी जिलों के अधिकांश जगहों पर मूसलाधार वर्षा हो रही है जबकि दक्षिण बिहार के जिलों के अनेक जगहों पर मूसलाधार बारिश होगी. विशेष रूप से उत्तर पूर्वी जिलों में तो अति भारी बारिश होगी. आज अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में अति भारी बारिश जबकि मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, भभुआ और बक्सर में भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों में रुक रुक कर झमाझम बारिश हो सकती है !

बिहार में सबसे बड़ी बाढ़ कौन सी है?

2008 की बिहार बाढ़, भारत के एक गरीब और घनी आबादी वाले राज्य, बिहार के इतिहास की सबसे विनाशकारी बाढ़ों में से एक थी। भारत-नेपाल सीमा के पास (कुसाहा ग्राम रक्षा समिति, सुनसरी ज़िला, नेपाल) कोशी तटबंध 18 अगस्त 2008 को टूट गया था।

पटना उत्तर में है या दक्षिण बिहार में?

पटना ज़िला, विभाजित बिहार के तीन कृषि-जलवायु क्षेत्रों में से एक, दक्षिण बिहार के जलोढ़ मैदान (ज़ोन III B) में स्थित है। यह ज़िला उत्तर में गंगा नदी, दक्षिण में जहानाबाद और नालंदा ज़िलों, पूर्व में लखीसराय ज़िले और पश्चिम में भोजपुर ज़िले से घिरा है।

Read more : Bihar : सीतामढ़ी में शाह आज रखेंगे आधारशिला, बनेगा भव्य जानकी मंदिर

# Ganga river news # Hindi news # Latest news # Patna flood news #Bihar News #Breaking News in Hindi #Heavy Rain news #Munger flood news