Weather : सूरत में 19 इंच से ज्यादा बारिश, शहर बाढ़ की चपेट में

By Anuj Kumar | Updated: June 25, 2025 • 1:47 PM

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मानसून (Mansoon) ने जहां सुखद एंट्री का ऐहसास कराया तो वहीं कई जगहों पर मौसम ने कहर भी बरपाना शुरू कर दिया है। गुजरात के सूरत शहर में जहां बाढ़ (Flood) के हालात हैं। यहां जम्मू के तवी नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया जिस कारण बाढ़ में एक शख्स फंस गया, गनीमत रही कि समय रहते एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने रेस्क्यू कर उसे बचा लिया।

हल्द्वानी में कार नहर में गिरी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक कार के नहर में गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। देश के अनेक पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। जानकारी अनुसार गुजरात के सूरत शहर में बीते 36 घंटे में 19 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस भारी बारिश के चलते शहर का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया और कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है और लोगों को ट्रैक्टर व नावों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रहा है। वहीं गुजरात के ही कच्छ क्षेत्र में यलो अलर्ट और अन्य हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 7 दिनों तक इसी तरह की भारी बारिश बनी रह सकती है

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 7 दिनों तक इसी तरह की भारी बारिश बनी रह सकती है। वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार सुबह अस्पताल से घर लौट रहा एक परिवार उस समय दुर्घटना का शिकार हो गया जब उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें तीन दिन पहले जन्मा नवजात बच्चा भी शामिल है। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

जम्मू की तवी नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से एक शख्स बाढ़ में फंस गया

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते नाला उफान पर था और दृश्यता कम होने के कारण हादसा हुआ। यहां जम्मू की तवी नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से एक शख्स बाढ़ में फंस गया। इसे देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और देखते ही देखते फंसे हुए शख्स को सकुशल बचा लिया गया। वैसे रेस्क्यू किए जाने से पहले तक मौके पर मौजूद कुछ लोग फंसे हुए शख्स को बचाने की भरसक कोशिश में लगे हुए थे और उन्हीं में से कुछ ने रेस्क्यू टीम को उक्त घटना की जानकारी दी। समय रहते टीम ने मौके पर पहुंच रस्से की सीढ़ी के सहारे बचाव कार्य शुरू कर उसे बचा लिया।

गुजरात, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है

यहां बताते चलें कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, तेज बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात अचानक हो जाते हैं। ऐसे में प्रशासन ने सभी से सावधानी रखने की सलाह दी है। इसके साथ ही देश के अनेक पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों में तेज बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। गुजरात से लेकर महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश तक भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। जानकारी अनुसार अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न घटनाओं में 12 लोगों की मौत की खबर आ रही है। इसी बीच गुजरात, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इधर राजधानी दिल्ली में भी आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। साथ ही मानसून ने चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है और अगले दो दिनों में इसके और आगे बढ़ने की संभावना है।

National : National: मंत्री शिवराज ने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की समीक्षा की

# Paper Hindi News # weather news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #National bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews