USA- अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 30 की मौत, 10 हजार से अधिक उड़ानें रद्द

By Anuj Kumar | Updated: January 27, 2026 • 8:54 AM

अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान (severe snow storm) ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बर्फबारी, मूसलाधार बारिश और गिरते तापमान के बीच अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात इतने खराब हैं कि 8.5 लाख से ज्यादा घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे लाखों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है और 10 हजार से अधिक फ्लाइट्स रद्द (Flights Cancil) कर दी गई हैं।

पूर्वी अमेरिका में सबसे ज्यादा असर

बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका का पूर्वी हिस्सा सबसे ज्यादा आया है। कई राज्यों में भारी बर्फबारी और तेज बारिश दर्ज की जा रही है। तापमान में अचानक गिरावट के कारण कड़ाके की ठंड बढ़ गई है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

नेशनल वेदर सर्विस ने जारी किया अलर्ट

नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने रविवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भी लोगों को इस बर्फीले तूफान से राहत मिलने की संभावना कम है। NWS ने साफ तौर पर कहा है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलना जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।

8.5 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली

पावर आउटेज से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक, करीब 8 लाख 50 हजार लोग बिना बिजली के अंधेरे में रह रहे हैं। टेनेसी, मिसिसिपी, टेक्सास और लुइसियाना में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। इसके अलावा केंटकी, जॉर्जिया, वर्जीनिया और अलबामा जैसे राज्यों में भी बड़े पैमाने पर बिजली गुल होने की खबरें हैं।

लाखों लोग तूफान से प्रभावित

NWS ने ओहियो वैली क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन लगातार बिगड़ते मौसम के कारण कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं।

Read More :

#America news #Breaking News in Hindi #Electric bill news #Hindi News #Latest news #NWS News #Severe Snow Storm News #USA news