What did Pakistan do with 53 Afghan बच्चों के साथ क्या किया? जान लीजिए

By digital@vaartha.com | Updated: March 24, 2025 • 12:17 PM
What did Pakistan एक तरफ जहां पाकिस्तान अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों को वापस भेज रहा है तो वहीं दूसरी ओर 50 से अधिक अफगान बच्चों ने पाकिस्तान में घुसने की कोशिश की है। पाकिस्तान ने इन बच्चों के साथ क्या किया है चलिए जानते हैं।

पेशावर:

पाकिस्तान में खैबर जिले की सीमा के जरिए अवैध रूप से देश में आए 53 अफगान बच्चों को उनके देश वापस भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि इन बच्चों ने काम की तलाश में पाकिस्तान में घुसने के लिए सीमा पर लगी बाड़ को काट दिया था। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को अफगानिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। 

लगातार बढ़ रही हैं घटनाएं

अधिकारी ने बताया कि तोरखम सीमा चौकी पर तैनात अधिकारियों ने इन अफगान बच्चों की वापसी सुनिश्चित की है। अधिकारी ने यह भी बताया कि अफगान बच्चों द्वारा अवैध रूप से सीमा पार करने की घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रतिदिन करीब 700 ऐसे प्रयास होते हैं। 

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews