Donald Trump : खाड़ी देशों से ट्रंप की दोस्‍ती क्‍या गुल ख‍िलाएगी?

By Surekha Bhosle | Updated: May 18, 2025 • 9:39 PM

इजरायल को तो कोई फायदा नहीं, लेकिन भारत पर क्‍या होगा असर

मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सऊदी अरब, कतर और UAE का दौरा किया. इस यात्रा में उन्होंने 2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के इन्‍वेस्‍टमेंट, हथियार और तकनीकी समझौते किए।

लेकिन सबसे ज्‍यादा चर्चा इस बात की हुई, जब उन्‍होंने सीरिया के इस्लामी नेता अहमद अल-शरा से मुलाकात. इजरायल इसे सूट पहनने वाला अल-कायदा आतंकी मानता है।ट्रंप ने सीरिया पर प्रतिबंध भी हटाने का ऐलान क‍िया. ट्रंप ने जो कुछ भी क‍िया, उससे इजरायल जरूर खफा होगा, लेकिन आइए जानते हैं क‍ि भारत पर इस दौरे का क्‍या असर पड़ने वाला है?

पहले जान‍िए ट्रंप की यात्रा का संदेश क्‍या है? ट्रंप ने साफ कर द‍िया क‍ि उनका फोकस अब सुन्नी खाड़ी देशों पर है क‍ि न कि इजरायल पर। ट्रंप इस बात से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू से नाराज हैं क‍ि क्योंकि वह गाजा में युद्धविराम को तैयार नहीं हैं. ट्रंप ईरान के साथ नई परमाणु डील की ओर बढ़ रहे हैं, जो इजरायल को पसंद नहीं. खाड़ी देशों, खासकर सऊदी अरब को ट्रंप बड़ी भूमिका में देख रहे हैं।

भारत पर असर क्या होगा?

Read more: Donald Trump: UAE में ट्रंप का भव्य स्वागत, अल-अय्यला डांस आकर्षण

#Trump Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार