फिल्ममेकर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने कही यह बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों 8 घंटे की शिफ्ट की मांग के चलते खबरों में बनी हुई हैं। हाल में बताया गया था कि एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर (Filmmaker) संदीप रेड्डी वांगा से अपनी कई अन्य मांगों के साथ 8 घंटे काम करने की बात कही थी। हालांकि, फिल्ममेकर, एक्ट्रेस की इन मांगों से खुश नहीं थे तो उन्होंने दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं रानी मुखर्जी और काजोल सालों से 8 घंटे की ही शिफ्ट करती आ रही हैं। इस बारे में फिल्ममेकर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने बताया।
फिल्ममेकर बोले – रानी-काजोल कर रही हैं 8 घंटे की शिफ्ट
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी डायरेक्ट की थी। उन्होंने वो फिल्म 8 घंटे की शिफ्ट के साथ खत्म की थी। 8 घंटे की शिफ्ट सेट पर मौजूद सभी लोगों के लिए थी फिर चाहे लीड एक्टर्स हो, बच्चे हो या क्रू मेंबर।
ऐसे हुई 8 घंटे में फिल्म शूट
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने बताया कि हर प्रोजेक्ट की अपनी अपेक्षाएं और समय-सीमाएं होती हैं, लेकिन आठ घंटे काम करने की बात नई नहीं है। वो कहते हैं, ‘यह सालों से होता आ रहा है। जब मैंने 2010 में काजोल के साथ शूटिंग की थी, तो वह आठ घंटे की शिफ्ट में काम करती थीं। उन्होंने यह साफ कर दिया था कि वह या तो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आएंगी या सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक या रात में आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगी। रानी ने भी यही किया। दीपिका कुछ नया नहीं मांग रही हैं।’
काजोल को मिली प्रोड्यूसर से मदद
बता दें, हाल में काजल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कभी 18 से 20 घंटे काम नहीं किया। उन्हें उनके फिल्म प्रोड्यूसर्स से मदद मिलती थी। वहीं बॉलीवुड के कई कलाकरों ने दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट की मांग का समर्थन किया था।
- Breaking News: IAS: बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के परिवार पर शिकंजा
- Breaking News: India: न्यायिक व्यवस्था: विकसित भारत की राह में बाधा
- Hindi News: बुलेट ट्रेन पर बड़ा अपडेट! टिकट की टेंशन नहीं, किराया भी कम… रेल मंत्री ने बताया- कब शुरू होगी सर्विस
- Breaking News: Visa Fees: अमेरिका ने बढ़ाई H-1B वीजा फीस
- Hindi News: कर्नाटक के ‘ऑयल कुमार’ की अनोखी दावा; 30 साल से रोज 7-8 लीटर इंजन ऑयल पीकर जी रहे हैं