Rajasthan Pali : प्रेमिका मिलने नहीं आई तो खुद को लगाई आग

By Surekha Bhosle | Updated: June 25, 2025 • 3:51 PM

3 दिन पहले मुंबई से आया था युवक

Pali लड़की के प्यार (Love) में एक 24 साल के युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल आग लगा दी। जिसे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए पाली (Pali) के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया। आग से युवक 85 फीसदी झुलस गया है। बेटे की ऐसी हालत देख हॉस्पिटल में उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मां ने कहा— पता नहीं उस लड़की ने क्या जादू कर दिया कि बेटा मेरी बात सुनता ही नहीं है।

सीने पर युवती की टेटू भी बना रखा है

पाली Pali जिले के बाली थाना क्षत्र के चांमुडेरी गांव निवासी 24 साल का नरेश मुम्बई में कपड़े की शॉप पर काम करता है। एक युवती से पिछले कुछ सालों से उसका अफेयर है। सीने पर उसका टेटू भी बना रखा है। तीन दिन पहले युवती से मिलने वह अपने गांव आया, जहां से युवती से मिलने गया। लेकिन किसी कारण से युवती उससे मिलने नहीं आ सकी। इस पर उसने उसे वीडियो कॉल किया और बोला कि तुझसे मिलने मुम्बई से आया और तुम यहां नहीं आ सकती तो में मर जाऊंगा।

वीडियो कॉल किया और पेट्रोल डाल कर लगाई आग

इसके बाद नरेश ने युवती को एक और वीडियो कॉल किया। जिसमें पेट्रोल से भरी बोतल दिखाते हुए बोला कि अब तुम नहीं मिलने आई तो खुद को आग लगा लूगा। और उसके बाद खुद को आग लगा दी। इसके बाद गंभीर हालत में युवक को मंगलवार रात करीब 10 बजे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब साढ़े 10 बजे उसे जोधपुर रेफर किया गया।

रोते हुए मां बोली- समझाया लेकिन समझता ही नहीं है

घटना को लेकर हॉस्पिटल में युवक की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मां बोली कि उस लड़की के प्यार में पागल है। तीन दिन पहले मुम्बई से आया, लेकिन इधर-उधर घूम रहा है। न जाने उस लड़की ने क्या जादू कर दिया इस पर, मेरी तो बात ही नहीं सुनता। घटना को लेकर झुलसे युवक ने बताया कि युवती से उसका पिछले पांच-छह साल से अफेयर है।

लड़के की समाज की ही है युवती

परिजनों ने बताया कि जिस युवती के प्यार में लड़का पागल है। वह उनके ही समाज की है और अपने पति को छोड़कर घर पर बैठी है। युवक उसे पिछले 5-6 साल से संपर्क में बताया जा रहा है और शादी करने की इच्छा रखता है।

Read more: Rajasthan : अजमेर हाईवे पर पलटा केमिकल टैंकर, धमाके के साथ लगी आग

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Rajasthan bakthi breakingnews delhi latestnews Pali trendingnews