जब रोने लगे वैभव सूर्यवंशी…

By digital@vaartha.com | Updated: April 20, 2025 • 9:47 AM

राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जयपुर में खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत बेहद भावुक रही। 14 वर्षीय सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए। वे संजू सैमसन के घायल होने के बाद “इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट” के रूप में रन चेज़ के दौरान मैदान पर आए।

बेहद धमाकेदार सूर्यवंशी का पादार्पण

सूर्यवंशी ने अपने पदार्पण का ऐलान बेहद धमाकेदार तरीके से किया। उन्होंने अनुभवी गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में आवेश खान की पहली ही गेंद पर फिर से छक्का मारा, और ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा—हालांकि इस दौरान उन्हें एक बार ड्रॉप भी किया गया।

आठवें ओवर में उन्होंने दिग्वेश राठी को एक और छक्का मारा और महज़ 18 गेंदों में 33 रन बना लिए। लेकिन अगली ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया गया, जब टीवी अंपायर ने LSG के पक्ष में फैसला सुनाया।

कैसे हुए आउट

आइडन मार्करम की एक धीमी गेंद पर वे लेग साइड की ओर गए और गेंद को मिस कर गए। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से घूमती हुई निकली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तुरंत गिल्लियां गिरा दीं। स्टंपिंग की अपील के बाद टीवी अंपायर ने रिप्ले में देखा कि गेंद बल्लेबाज के बल्ले को छूए बिना निकल गई और सूर्यवंशी का पैर लाइन के बाहर था। नतीजा—स्टंप आउट।

भावुक हुआ क्षण

34 रन की शानदार पारी खेलने के बाद जब वैभव सूर्यवंशी पवेलियन लौट रहे थे, तब वे visibly बेहद दुखी नज़र आ रहे थे। कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने कहा, “पहली ही गेंद पर छक्का मारा था। लेकिन जब वो वापस लौट रहे थे, अंजुम, मुझे ऐसा लगा कि वो रो रहे थे, शायद उनकी आंखों में आंसू थे।”

हालांकि सूर्यवंशी की शानदार पारी के बावजूद LSG को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 178/5 तक ही पहुंच सकी। RR के लिए यशस्वी जायसवाल का 52 गेंदों में 74 रन का पारी भी बेहद अहम साबित हुई और अंततः यही मैच का टर्निंग पॉइंट बना।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews crying latestnews started trendingnews vaibhav surya vcanshi