Operation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी खानदान से कौन-कौन मरा?

By Surekha Bhosle | Updated: May 7, 2025 • 3:18 PM

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं. मसूद अजहर ने कहा कि अच्छा होता अगर वह भी इस हमले में मारा जाता।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. भारत ने आधी रात को पाकिस्तान में हमला कर आतंकियों को मौत के घात उतार दिया. भारत के ऑपरेशन सिंदूर से सबसे बड़ा झटका आतंकी मौलाना मसूद अजहर लगा है. आतंकी मसूद अजहर के ऊपर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूटा है. भारत के हमले में उसका पूरा खानदान ही मिट्टी में मिल गया है. आतंकी मसूद अजहर तो किसी तरह बच गया, मगर उसके परिवार में लाशें बिछ गई हैं. भारत के अटैक में उसके खानदान के 14 लोग मारे गए हैं. अपनों की लाशें देखकर मासूमों को मारने वाला आतंकी मसूद अजहर अब कह रहा है कि अच्छा होता कि इस हमले में वह भी मारा जाता. अब वह अपनों को कंधा देने को भी तरस रहा है।

आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की मौत हुई है. खुद आतंकी मसूद अजहर ने कहा कि उसके परिवार के 10 लोग और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं. कुल मिलाकर भारत की एयरस्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के बहन-बहनोई, भांजा-भांजी समेत 14 लोग जहन्नुम पहुंचे हैं. भारत के हमले के बाद आतंकी मसूद अजहर का बयान सामने आया. इसमें उसे यह कहते देखा गया कि अच्छा होता कि मैं भी इस हमले में मर गया होता. मसूद अजहर की बड़ी बहन और बहनोई की भी हमले में मौत हुई है. इतना ही नहीं, मौलाना कशफ और मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां भी मरे हैं।

आतंकी मौलाना मसूद अजहर के परिवार से कौन-कौन मरा?

कहां-कहां भारत ने किया अटैक?

Read more:Operation Sindoor :पाकिस्तान में 21 आतंकी ठिकानों पर हमला

#Operation Sindoor Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार