22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद भारत ने शुरू किया ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया था और 100 से ज्यादा आतंकवादियों का सफाया किया गया था। भारत की कार्रवाई के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान को बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताने के लिए भारतीय डेलिगेशन अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहे हैं। इस बीच शशि थरूर की नेतृत्व वाला डेलिगेशन अमेरिका पहुंचा, जहां उनसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम रखने को लेकर सवाल किए गए।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक शानदार चुना गया नाम है। अमेरिका में नेशनल प्रेस क्लब में एक संवाद सत्र के दौरान थरूर ने कहा कि सिंदूर का रंग खून के रंग से बहुत अलग नहीं है। अपनी बात रखते हुए शशि थरूर ने हिंदी का मुहावरा ‘खून का बदला खून’ का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यह ‘सिंदूर का बदला खून’ था। इसका मतलब है आतंकवादियों द्वारा सिंदूर के साथ किए गए व्यवहार के जवाब में खून।
नाम रखने को लेकर सवाल
संवाद सत्र के दौरान थरूर से ऑपरेशन सिंदूर नाम रखने को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक शानदार चुना गया नाम है। उन्होंने अमेरिकियों को समझाते हुए कहा, ‘अगर कुछ अमेरिकी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो यह एक प्रतीक है, जो हिन्दू परंपरा में विवाहित महिलाओं के माथे पर लगाया जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘सिंदूर विवाह समारोह के समय लगाया जाता है और फिर उसके बाद हर दिन विवाहित महिलाएं इसे लगाती हैं। आतंकवादियों ने पहलगाम में विवाहित महिलाओं के पतियों को मारकर उनका सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए यह ‘ऑपरेशन सिंदूर का बदला खून’ की तरह है।’
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पर्यटक क्षेत्र पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसमें 25 भारतीय और एक निपाली नागरिक शामिल है। इसके बाद पूरे देश में काफी ज्यादा आक्रोश था और लोग इस विभत्स हत्याकांड का बदला लेने के लिए लगातार सरकार से गुहार लगा रहे थे। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 7 मई की रात Operation Sindoor को अंजाम दिया और 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से ज्यादा आतंकवादियों का सफाया किया गया। भारत की इस कार्रवाई में कई बड़े आतंकियों को भी मार गिराया गया, जिसमें आतंकी अजहर मसूद के भाई की भी मौत हुई। हालांकि, भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन्स और मिसाइल से भारत पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया।
- Hindi News: TORCH infection: गर्भावस्था में छिपा खतरा, महिला ने बचाया तीसरा बच्चा, लेकिन पहले दो की
- Breaking News: Great Performance: ओमान का शानदार प्रदर्शन
- Hinid News: अमेरिका के H-1B वीजा की फीस बढ़ने से भारत को फायदा; पूर्व इंफोसिस सीएफओ टीवी मोहनदास पाई की राय
- Breaking News: Oman: ओमान क्रिकेट को BCCI से मदद की उम्मीद
- Breaking News: Agreement: पाकिस्तान-सऊदी अरब रक्षा समझौता