WTC Final की मेजबानी की भारत की उम्मीदों को लगेगा झटका?

By Kshama Singh | Updated: June 14, 2025 • 3:19 PM

आईसीसी भारत में फाइनल कराने को तैयार नहीं

दक्षिण अफ्रीका की टीम इतिहास रचने के बिल्कुल नजदीक है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपना दबदबा बना लिया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत से महज 69 रन दूर है और उसके आठ विकेट बाकी हैं। ऐसे में इस साल टेस्ट को नया चैंपियन मिल सकता है। 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था। हालांकि, पिछले दोनों फाइनल में भारतीय टीम फाइनल का हिस्सा रही थी। दो हार के बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करने की इच्छा जताई थी। हालांकि, भारत की उम्मीदों को झटका लगता दिख रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि आईसीसी भारत में फाइनल कराने को तैयार नहीं है। आईसीसी इंग्लैंड के साथ अगले तीन फाइनल के विंडो के लिए करार भी करने जा रहा है।

भारत नहीं इंग्लैंड के समर्थन में आईसीसी

टेलीग्राफ यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस के समर्थन के बावजूद डब्ल्यूटीसी फाइनल को इंग्लैंड से बाहर स्थानांतरित करने की संभावना नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को अगली तीन विंडो के लिए इंग्लैंड में फाइनल की मेजबानी करने के अपने इरादे के बारे में बता दिया है। उन्होंने कहा, ‘भारत द्वारा इस शोपीस इवेंट की मेजबानी की इच्छा जताने के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स की मेजबानी के लिए आईसीसी के साथ सहमत होने के करीब है।’

2019 में हुई थी WTC की शुरुआत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2019 में शुरू हुई थी। इस दौरान दो साल के चक्र में टीमें आपस में टेस्ट सीरीज खेलती हैं। अंक प्रतिशत के आधार पर शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें फाइनल में भिड़ती हैं। अब 2027 में अगला टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा। बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने 2023 फाइनल में हार के बाद भारत में फाइनल मुकाबले आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की थी।

अगले तीन संस्करण के फाइनल इंग्लैंड में

मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष जय शाह हैं जो बीसीसीआई में सचिव पद पर भी रह चुके हैं। जब भारत ने फाइनल की इच्छा जताई थी तो जय शाह बीसीसीआई सचिव थे। रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी के हितधारकों ने इस पर चर्चा की है, लेकिन वह भारत में फाइनल कराने को सहमत नहीं दिखे। अब इंग्लैंड को अगले तीन संस्करणों (2027, 2029 और 2031) के फाइनल की मेजबानी के लिए मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। आईसीसी जुलाई में सिंगापुर में अपने अगले वार्षिक सम्मलेन में इसका एलान कर सकता है।

सिंगापुर में लग सकती है मुहर

रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले महीने सिंगापुर में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में इस फैसले पर मुहर लग जाएगी। वहीं, ईसीबी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी फाइनल के समाप्त होने के तुरंत बाद ही 2027 के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए योजना बनाना शुरू कर देगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीन फाइनल की मेजबानी करने के बावजूद इंग्लैंड पिछले तीनों संस्करण में फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews cricket Final latestnews trendingnews WTC Final