काजोल ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर की बात
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल की साल 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ सुपरहिट रही थी। फिल्म को IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली हुई है और इसे बॉलीवुड की कुछ सबसे कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। लंबे वक्त से फैंस इस फिल्म का दूसरा पार्ट देखना चाहते हैं, लेकिन क्या वाकई उन्हें DDLJ का पार्ट-2 देखने को मिलेगा? काजोल ने अपनी हालिया बातचीत में जो कहा, कम से कम उससे तो ऐसा होता नजर नहीं आता है। इसके अलावा काजोल ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की।
शाहरुख खान के साथ दोस्ती के बारे में क्या कहा काजोल ने
काजोल ने इंस्टैंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में कहा, ‘हमने अपनी जिंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर साथ में बहुत सारी फिल्में की हैं। हम दोनों ने शादियां कर लीं, हमारे बच्चे हैं, हम अपनी-अपनी जिंदगियां जी रहे हैं। हम लंबे वक्त से दोस्त रहे हैं। हमने एक दूसरे को जिंदगी में आगे बढ़ते देखा है। एक दूसरे के साथ काम करते हुए जिंदगी बीती है, और अच्छे दोस्तों के साथ आप अपनी जिंदगी बिता देते हैं।’ काजोल ने शाहरुख खान के अलावा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा दोस्त रखने वाले करण जौहर के बारे में भी बात की।
इंडस्ट्री में करण जौहर के हैं सबसे ज्यादा दोस्त : काजोल
काजोल ने इसी इंटरव्यू में अपने दोस्तों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘आज के वक्त में दोस्ती कायम रखना बहुत मुश्किल है, और करण जौहर बहुत सारे लोगों के दोस्त हैं। मुझे उनके बारे में यह बात बहुत ज्यादा पसंद है। ऐसा हो पाना आसान नहीं है।’ अभिनेत्री ने यह भी बताया कि लोगों को इस बात से फर्क ही नहीं पड़ना चाहिए कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शाहरुख और काजोल के किरदार के ट्रेन से भाग जाने के बाद आगे उनकी कहानी में क्या होता है।

क्या आएगा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ पार्ट-2
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के सीक्वल का इंतजार कर रहे फैंस का जिक्र आने पर काजोल ने कहा, ‘उन्हें कभी भी DDLJ 2 नहीं बनानी चाहिए।’ काजोल ने बताया, ‘उन्हें ट्रेन पर चढ़ने के बाद आगे की चीजें सिमरन पर छोड़ देना चाहिए। किसी को फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि उसके बाद क्या हुा। किसने किसको मारा है, कितने बच्चे हुए। हम उसके बाद शादी को लेकर डिसकशन नहीं करते। रात गई बात गई। किसी को नहीं जानना है कि उस ट्रेन वाले सीन के बाद राज और सिमरन के साथ क्या हुआ।’
- Bharat: क्रिकेट से हटकर, टेनिस में भारत की ऐतिहासिक जीत
- Gujrat : हिंदी भाषी राज्य नहीं है, फिर भी गुजरात ने हिंदी को अपनाया : शाह
- National : जीएसटी दरों में कटौती सरकार ने देर से उठाया कदम : चिदंबरम
- AP : बीजेपी का लक्ष्य, भारत को विकसित राष्ट्र बनाना : जेपी नड्डा
- Asia Cup : क्या भारत पहले भी एशिया कप का बॉयकॉट कर चुका है?