Bollywood : बीवियां ही तय करती हैं कि बच्चों का नाम क्या होगा: आमिर खान

By Anuj Kumar | Updated: June 22, 2025 • 11:32 AM

मुंबई।बीते दिनों बालीवुड (Bollywood) एक्टर आमिर खान (Amir Khan) एक टीवी चैनल के शो में पहुंचे, जहां उनसे उनके बच्चों के नामों को लेकर एक तीखा सवाल किया गया। शो के होस्ट ने पूछा कि आमिर की पहली पत्नी का नाम रीना था, दूसरी का किरण और अब जिनके साथ उनका नाम जुड़ रहा है, उनका नाम गौरी है ये सभी हिंदू नाम हैं, लेकिन उनके बच्चों के नाम मुस्लिम क्यों हैं?

आमिर ने कहा, इरा, सरस्वती जी का एक नाम है

इस पर आमिर ने मुस्कराते हुए बेहद दिलचस्प जवाब दिया। आमिर खान ने कहा, मेरे बच्चों के नाम मेरी बीवियों ने रखे हैं, इसमें मेरी कोई दखल नहीं थी। आप भी एक पति हैं, आप जानते हैं कि पतियों की चलती नहीं है। बीवियां ही तय करती हैं कि बच्चों का नाम क्या होगा। उन्होंने विस्तार से बताया कि पहली पत्नी रीना ने बेटे जुनैद और बेटी आइरा (इरा) का नाम रखा था। खास बात यह है कि उन्होंने ‘इरा’ नाम को भी हिंदू संस्कृति से जोड़ा। आमिर ने कहा, इरा, सरस्वती जी का एक नाम है।

यह नाम रीना ने मेनका गांधी की किताब ‘बुक ऑफ हिंदू नेम्स’ से लिया था

इरावती उसका विस्तार है और इरा उसी का शॉर्ट फॉर्म है। यह नाम रीना ने मेनका गांधी की किताब ‘बुक ऑफ हिंदू नेम्स’ से लिया था। वहीं अपने सबसे छोटे बेटे आजाद के नाम पर आमिर ने कहा, यह नाम किरण ने रखा है। यह मौलाना अबुल कलाम आजाद से प्रेरित है, जो हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम के बड़े नेता थे। उन्होंने नेहरू, गांधी और पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई लड़ी। आमिर ने स्पष्ट किया कि ‘आजाद’ कोई धार्मिक नाम नहीं है।

उन्होंने कहा, आजाद नाम तो चंद्रशेखर आजाद का भी था। यह नाम किसी धर्म से जुड़ा नहीं है, यह एक न्यूट्रल नाम है और यह नाम भी मैंने नहीं रखा। बता दें कि अभिनेता आमिर खान निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दो बार शादी और तलाक के बाद अब उनका नाम फिर एक हिंदू लड़की गौरी से जुड़ रहा है।

Read more : Air India : पहले भी प्लेन में आई थी दिक्कत, आवाज हुई और मच गया हड़कंप

# Manoranjan # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews