Yoga Day: आंध्र प्रदेश में बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

By digital | Updated: June 21, 2025 • 3:30 PM

Yoga Day आंध्र प्रदेश में बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

अंतरराष्ट्रीय Yoga Day 2025 के मौके पर आंध्र प्रदेश ने इतिहास रच दिया। राज्य में आयोजित भव्य योग कार्यक्रमों के तहत दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाए गए। इन ऐतिहासिक क्षणों की घोषणा खुद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने की और योग को आंध्र की सांस्कृतिक पहचान बताया।

कौन-कौन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बने?

Yoga Day: आंध्र प्रदेश में बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

CM चंद्रबाबू नायडू की भूमिका

क्यों खास रहा यह Yoga Day?

Yoga Day: आंध्र प्रदेश में बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

राज्य सरकार की योजना क्या है आगे?

Yoga Day पर आंध्र प्रदेश ने केवल रिकॉर्ड नहीं बनाए बल्कि यह दिखाया कि योग एक जनआंदोलन बन सकता है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में यह पहल अब एक नए भारत के स्वस्थ भविष्य की नींव रख रही है। योग दिवस पर इस तरह की भागीदारी और आयोजन यह साबित करते हैं कि भारत अब केवल योग की जन्मभूमि नहीं, बल्कि विश्व योग नेतृत्व का केंद्र भी है।

#AndhraPradesh #ChandrababuNaidu #CMNaidu #IndiaMakesRecord #IndianCulture #InternationalYogaDay #MassYoga #SpiritualIndia #WorldRecord #YogaCelebration #YogaDay #YogaEvent #YogaInIndia #YogaPower #YogaRecord