Yogandra-2025: द्राक्षाराम में भव्य योग शिविर का आयोजन

By digital | Updated: June 17, 2025 • 12:30 PM

Yogendra 2025: डॉ. बी.आर. अंबेडकर कोनसेमा जिले के द्राक्षाराम में सोमवार को ‘योगेंद्र-2025’ (Yogendra-2025) कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशाल जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 2500 से अधिक विद्यारितोयों, कर्मचारियों और योग प्रेमियों ने भाग लिया।

आयोजन का उद्देश्य और भागीदारी

Yogendra 2025: इस कार्यक्रम का लक्ष्य जिले में योग को बढ़ावा देना और नागरिकों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। योग अभ्यास में विद्यारितोयों के साथ-साथ दान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की आरंभ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसमें जिला परिषद हाई स्कूल और पिथापुरम योग विद्यापीठ के विद्यारितोयोंने योग से जुड़ी झलकियां पेश कीं।

योग सत्र की मुख्य गतिविधियां

योग गुरू पी. रामचंद्र के निर्देशन में प्रतिभागियों ने सामान्य योग प्रोटोकॉल, माइक्रो और स्टेटिक व्यायाम तथा प्राणायाम का अभ्यास किया। 30 मिनट के योग सत्र में तनाव कम करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर अनोखा बल दिया गया।

राज्य सरकार का प्रयास

यह कार्यक्रम राज्य सरकार की उस पहल का भाग है, जिसके तहत प्रमुख पर्यटन स्थलों पर योग समझ को बढ़ावा दिया जा रहा है। योगेंद्र-2025 पहल का लक्ष्य योग को जन-जन तक पहुँचाना है।

अन्य पढ़ें: USA: अमेरिका ने 12 देशों के नागरिकों पर लगाया प्रवेश प्रतिबंध
अन्य पढ़ें: Pawan Kalyan’s Announcement: पिथापुरम में तिमाही रोजगार मेला

# Paper Hindi News #DistrictYogaCamp #Draksharamam #Google News in Hindi #Hindi News Paper #MassYogaEvent #YogaInAndhra #Yogendra2025