Lucknow: यूपी को सतत और स्मार्ट इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए योगी सरकार की पहल

By Kshama Singh | Updated: August 22, 2025 • 8:09 PM

सौर ऊर्जा, ई-वाहन चार्जिंग और स्मार्ट अवसंरचना पर होगा फोकस

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न “सशक्त और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश” को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) और सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) ने सतत (सस्टेनेबल) और स्मार्ट औद्योगिक अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस करार से यूपी न केवल पर्यावरण-अनुकूल औद्योगिक विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा, बल्कि नेट-जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को भी हासिल करने की ओर अग्रसर होगा। इस एमओयू पर यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मयूर महेश्वरी और सीईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) चेतन प्रकाश जैन ने हस्ताक्षर किए।

समझौते के प्रमुख बिंदु

योगी सरकार का विज़न

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उद्योग विकास केवल उत्पादन तक सीमित न हो, बल्कि पर्यावरण की रक्षा और नई तकनीकों के उपयोग के साथ आगे बढ़े। इस करार से यूपीसीडा की विकासात्मक दृष्टि और सीईएल की तकनीकी विशेषज्ञता मिलकर राज्य के औद्योगिक ढांचे को नई ऊंचाई देंगे। यूपीसीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी ने कहा कि यह साझेदारी “पर्यावरण अनुकूल, तकनीकी रूप से उन्नत और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप औद्योगिक हब विकसित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम”है।

उत्तर प्रदेश में नया सीएम कौन है?

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार शपथ ली। वे राज्य के नए सीएम के रूप में कार्यरत हैं। यह पहली बार हुआ कि किसी भाजपा नेता ने यूपी में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद संभाला।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं?

उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। उन्होंने 19 मार्च 2017 को पहली बार पदभार संभाला और 2022 में दोबारा जीतकर मुख्यमंत्री बने। वे गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं और गोरखनाथ मठ के महंत भी हैं। उनकी छवि कड़े प्रशासन और निर्णय क्षमता वाले नेता की है।

Read More: Lucknow: बेहतरीन नगरीय अवस्थापना का मानक बनेंगी जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाएँ: मुख्यमंत्री

#Google News in Hindi CEL Industrial Infrastructure latestnews Sustainable Development UPCIDA Yogi Adityanath