USA : गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने पर जेल या फिर वीजा नहीं मिलेगा

By Anuj Kumar | Updated: June 27, 2025 • 11:37 AM

न्यूयॉर्क । अमेरिका ने भारतीय नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर वे गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हैं या वीज़ा (VISA)का दुरुपयोग करते हैं, तब उन्हें हिरासत, देश से निकाले जाने और भविष्य में वीज़ा न मिलने जैसी गंभीर सज़ाओं का सामना करना पड़ सकता है। 25 जून 2025 को अमेरिका के भारतीय स्थित दूतावास की ओर से कहा गया, “अमेरिका (America) ने इमिग्रेशन कानूनों को लागू करने की प्रक्रिया तेज कर अवैध रूप से रह रहे लोगों को देश से निकाला जा रहा है।

अमेरिका में प्रवेश करने वालों को हिरासत में लिया जाएगा

गैरकानूनी रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वालों को हिरासत में लिया जाएगा, उन्हें देश से निकलकर भविष्य में वीज़ा के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा।” बयान में कहा गया, अगर कोई व्यक्ति अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करता है, तब जेल और निर्वासन का सामना करना पड़ेगा। ऐसी महंगी और खतरनाक यात्रा का अंजाम या जेल होता है या फिर अपने देश वापसी।

युवक को जबरन भारत भेजने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ

हाल ही में न्यूआर्क एयरपोर्ट से एक भारतीय युवक को जबरन भारत भेजने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। यह मामला जून महीने का है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका के सुरक्षा अधिकारी युवक को हथकड़ी पहनाकर ज़मीन पर दबोचे हुए हैं। युवक हरियाणा का रहने वाला बताया गया है। अमेरिकी दूतावास ने सलाह जारी कर कहा है कि जो लोग एफ, एम या जेड श्रेणी के वीजा (स्टूडेंट और विज़िटर वीजा) के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग्स ‘पब्लिक’ रखें, ताकि वीजा प्रक्रिया में जांच आसानी से हो सके।

Read more : Rajnath Singh ने चीनी रक्षा मंत्री संग की बातचीत, कैलाश यात्रा पर जताई खुशी

# International news # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews