खाटू श्याम मंदिर: राजस्थान के सीकर जिले स्थित खाटू श्याम देवस्थान में बुधवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक युवक नशे की हालत में देवस्थान के मुख्य तोरण द्वार पर चढ़ गया। युवक की पहचान विकास कुमार (21 साल) के रूप में हुई है, जो चूरू जिले के सिद्धमुख थाना प्रदेश का निवासी है।
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
हादसा के दौरान देवस्थान में मौजूद भक्तओं ने इस पूरी हादसा का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विकास द्वार के ऊपरी हिस्से पर बैठकर चिल्ला रहा था कि बाबा मेरी सुनते नहीं हैं। उसकी हरकतों से अवसर पर भगदड़ जैसी अवस्था बन गई।

खाटू श्याम मंदिर: पुलिस और प्रशासन ने संभाली स्थिति
अवसर पर सूचना मिलते ही डेरावास पुलिस तुरंत पहुंची। युवक को नीचे उतारने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। थाना अधिकारी पवन चौबे ने बताया कि युवक के विरोध शांति भंग की धारा 151 सहित अन्य धाराओं में समस्या दर्ज कर उसे कैद में ले लिया गया है।
धार्मिक स्थल पर लापरवाही, प्रशासन सख्त
इस प्रसंग के बाद देवस्थान प्रशासन ने भक्तओं से अनुशासन बनाए रखने और धार्मिक स्थलों पर मर्यादा का पालन करने की अपील की है। साथ ही पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि युवक देवालय परिसर में शराब के नशे में कैसे पहुंचा।