Bihar : बिहार में युवा आयोग का होगा गठन, CM नीतीश का बड़ा ऐलान

By Anuj Kumar | Updated: July 8, 2025 • 1:01 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए ‘बिहार युवा आयोग’ (Bihar Youth Commission’) का गठन करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया (Social Media X) एक्स पर आज इसकी जानकारी दी। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने‘बिहार युवा आयोग’ के गठन को मंजूरी दे दी है। यह आयोग राज्य में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान के लिए आवश्यक बिन्दुओं पर सरकार को सुझाव देगा। इसके अलावा यह आयोग बिहार में बेह्तर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित कराने के लिए सरकार के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय भी करेगा।

आयोग में एक अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष और 7 सदस्य होंगे : नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे,  जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी। आयोग इस बात की भी निगरानी करेगा कि राज्य के युवाओं को राज्य में निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सुनिश्चित हों, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन कर रहे युवाओं के हितों की भी रक्षा हो। युवाओं को सामाजिक बुराइयों जैसे मादक पदार्थों से दूर रखने के लिए अलग से कार्यक्रम तैयार किये जायेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि युवा आयोग का उद्देश्य युवाओं को दक्ष, रोजगारोन्मुखी और आत्मनिर्भर बनाना है। 


युवा आयोग क्या है?

युवा आयोग युवाओं के लिए उपलब्ध संसाधनों और अवसरों को बढ़ावा देता है और हाशिए पर रहने वाले युवा समुदायों को समान पहुंच और सहायता प्रदान करता है। अध्यादेश की स्थापना करने वाला युवा आयोग यहां पाया जा सकता है

भारत में युवा संबंधित योजनाएं कौन सी हैं?

सशक्तिकरण कार्यक्रम (आरवाईएसके ): यह एक व्यापक योजना है जिसके निम्नलिखित घटक/उप-योजनाएं हैं, अर्थात् (i) नेहरू युवा केंद्र संगठन, (ii) राष्ट्रीय युवा कोर, (iii) राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम, (iv) राष्ट्रीय युवा और किशोर विकास कार्यक्रम, (v) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, (vi) युवा छात्रावास, …

Read more : Punjab : 65 लाख परिवारों को मिलेगा 10 लाख का मुफ्त सेहत बीमा

# Better Education news # Bihar Government news # Bihar news # Bihar Youth Commission news # Breaking News in hindi # Cm Nitish news # Hindi news # Latest news