తెలుగు | Epaper

SSC CGL 2025: 60 मिनट में 100 सवाल, ऐसे सॉल्व करें सीजीएल का पेपर

Anuj Kumar
Anuj Kumar
SSC CGL 2025: 60 मिनट में 100 सवाल, ऐसे सॉल्व करें सीजीएल का पेपर

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है. एसएससी सीजीएल परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स SSC CGL Tier 1 Exam में शामिल होने जा रहे हैं उनके लिए कुछ जरूरी टिप्स बताए गए हैं..

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी SSC CGL Exam 2025 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए यह समय बेहद अहम है. आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद की जा रही है, इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें तुरंत आवेदन कर देना चाहिए.

एसएससी द्वारा जारी ऑफिशियल परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, SSC CGL Tier 1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त 2025 से शुरू होगा और यह 30 अगस्त 2025 तक चलेगी. ऐसे में उम्मीदवारों के पास अब तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए कुछ ही सप्ताह का समय बचा है.

SSC CGL Exam: इन पदों पर होगी भर्तियां

SSC CGL परीक्षा का उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप B और ग्रुप C के पदों पर भर्ती करना है. इस परीक्षा के जरिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर जैसे पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है.

एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न

सबसे पहले Tier-I (Computer Based Exam) होगी. इसमें सेलेक्ट होने वालों को Tier-II परीक्षा में शामिल होना होगा. ये भी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी. बता दें कि इसके बाद डाटा एंट्री स्किल टेस्ट या कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट का आयोजन होता है. इसके बाद लास्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आयोजन होता है.

SSC CGL Tier 1 Exam 2025: किस पैटर्न पर परीक्षा?

Tier-I परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर प्रश्न 2 अंक का होता है और गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है. नीचे टेबल में एग्जाम पैटर्न देखें-

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2550
जनरल अवेयरनेस2550
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2550
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन2550
कुल10020060 मिनट

SSC CGL Tier 2 Exam 2025: टियर 2 परीक्षा पैटर्न

SSC CGL Tier 2 परीक्षा 2025 में तीन पेपर्स शामिल होते हैं, जिनमें से Paper I सभी पदों के लिए अनिवार्य होता है. वहीं, Paper II केवल Junior Statistical Officer (JSO) और Statistical Investigator Grade II पदों के लिए होता है. Paper I को दो सत्रों में आयोजित किया जाता है – Session I और Session II.

Session I में तीन सेक्शन होते हैं-

सेक्शन A के अंतर्गत दो मॉड्यूल होते हैं – पहला Mathematical Abilities, जिसमें 30 प्रश्न होते हैं और अधिकतम 90 अंक होते हैं, तथा दूसरा Reasoning and General Intelligence, जिसमें भी 30 प्रश्न और 90 अंक निर्धारित हैं. इस सेक्शन की कुल समय-सीमा 1 घंटा है.

सेक्शन B में भी दो मॉड्यूल होते हैं. पहला मॉड्यूल English Language and Comprehension का होता है, जिसमें 45 प्रश्न और 135 अंक होते हैं. दूसरा मॉड्यूल General Awareness का होता है, जिसमें 25 प्रश्न और 75 अंक होते हैं. इस सेक्शन के लिए भी कुल 1 घंटे का समय मिलता है.

सेक्शन C में Computer Knowledge Test होता है, जो कि क्वालिफाइंग होता है. इसमें 20 प्रश्न होते हैं और कुल 60 अंक निर्धारित हैं. इस मॉड्यूल के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है.

Session II में केवल एक मॉड्यूल होता है – Data Entry Speed Test (DEST), जिसमें एक डेटा एंट्री टास्क दिया जाता है. यह भी क्वालिफाइंग प्रकृति का होता है और इसके लिए 15 मिनट का समय निर्धारित है.

Paper II, जो केवल JSO और Statistical Investigator पदों के लिए है, उसमें Statistics विषय से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित हैं. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होती है. नेगेटिव मार्किंग की बात करें तो Paper I के Section I, II और Section III के Module I में हर गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाता है. वहीं, Paper II में 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है.

SSC CGL Exam Tips: ऐसे करें तैयारी

  • सिलेबस को अच्छे से समझें: SSC CGL का सिलेबस बहुत विस्तृत होता है. इसलिए सबसे पहले पूरे सिलेबस को समझें और उसे टॉपिक वाइज बांट लें.
  • मॉक टेस्ट दें: नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने से आपकी स्पीड और एक्यूरेसी दोनों में सुधार होगा. मॉक टेस्ट से आप अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं.
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें: इससे आपको प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई स्तर का अंदाजा लगेगा. इससे सटीक एग्जाम पैटर्न का भी पता चलता है.
  • टाइम मैनेजमेंट करें: एसएससी सीजीएल परीक्षा में सफलता पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे ज्यादा जरूरी है. इसके लिए पेपर की प्रैक्टिस से बहुत फायदा मिलता है.
  • एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के आधार पर तैयार किया गया है.


SSC CGL में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा में 4 मुख्य विषय होते हैं: सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक aptitude, और अंग्रेजी समझ। 

ये 4 विषय टियर 1 और टियर 2 दोनों परीक्षाओं में शामिल होते हैं, हालांकि टियर 2 में कुछ विषयों के अधिक विस्तृत रूप से प्रश्न पूछे जाते हैं. 

SSC CGL की योग्यता क्या है?

एसएससी सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तर) परीक्षा के लिए, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, कुछ पदों के लिए विशिष्ट विषयों में स्नातक होना या 12वीं कक्षा में कुछ प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। 

Read more : Uttar Pradesh : 3200 महिला कंडक्टरों की रोडवेज में भर्ती जल्द

IBPS Clerk  : आवेदन की तारीख 28 अगस्त तक बढ़ी, 10,277 पदों पर मौका

IBPS Clerk : आवेदन की तारीख 28 अगस्त तक बढ़ी, 10,277 पदों पर मौका

NEET-UG 2025 : नीट छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी!

NEET-UG 2025 : नीट छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी!

JOB : राजस्थान में टीचर के 6500 पदों के लिए आज से करें आवेदन

JOB : राजस्थान में टीचर के 6500 पदों के लिए आज से करें आवेदन

JOB : बॉम्बे हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट की वैकेंसी, 1 सितंबर तक करें आवेदन

JOB : बॉम्बे हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट की वैकेंसी, 1 सितंबर तक करें आवेदन

JOB : यूपीएससी ईपीएफओ अधिकारी बनने का मौका, 22 अगस्त तक करें आवेदन

JOB : यूपीएससी ईपीएफओ अधिकारी बनने का मौका, 22 अगस्त तक करें आवेदन

Job : बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी ने 5006 पदों पर निकाली भर्ती, करें आज से आवेदन

Job : बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी ने 5006 पदों पर निकाली भर्ती, करें आज से आवेदन

Education : इंडियन नेवी में 1266 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू

Education : इंडियन नेवी में 1266 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू

CBSE : 9वीं से 12वीं तक टीचर बनने के लिए अब CTET पास करना अनिवार्य

CBSE : 9वीं से 12वीं तक टीचर बनने के लिए अब CTET पास करना अनिवार्य

JOB : BOB बैंक में मैनेजर की वैकेंसी, सैलरी 65000 से ज्यादा, करें आवेदन

JOB : BOB बैंक में मैनेजर की वैकेंसी, सैलरी 65000 से ज्यादा, करें आवेदन

SBI : स्टेट बैंक में 5180 पदों वैकेंसी, 26 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

SBI : स्टेट बैंक में 5180 पदों वैकेंसी, 26 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

National: प्रभावित छात्रों को दोबारा मिल सकता है मौका, SCC परीक्षा नहीं होगी रद्द

National: प्रभावित छात्रों को दोबारा मिल सकता है मौका, SCC परीक्षा नहीं होगी रद्द

Education :  JKSSB में सरकारी नौकरी का मौका! 2 सितंबर तक करें आवेदन

Education : JKSSB में सरकारी नौकरी का मौका! 2 सितंबर तक करें आवेदन

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870