Bihar : 2 घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, 40 हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा

By Anuj Kumar | Updated: June 5, 2025 • 1:09 PM

पटना. बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कैमूर जिले के भगवानपुर थाना के दो पुलिस अवर निरीक्षक को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव निवासी परिवादी चांदनी सिंह ने ब्यूरो में 28 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि भगवानपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक लक्की आनन्द और राशिद कमाल ने प्रथमत: कांड दर्ज नहीं करने एवं पुन: भगवानपुर थाना कांड सं0-128/2025 दर्ज हो जाने के बाद इनके विरूद्ध गिरफ्तारी, छापामारी की कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग की है।        

निगरानी टीम ने 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा

सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में लक्की आनन्द और राशिद कमाल द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्ता समीर चन्द्र झा के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया।

 सूत्रों ने बताया कि धावा दल द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त लक्की आनन्द और राशिद कमाल को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए भागवानपुर थाना परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों को पूछताछ के बाद पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा। 

Read more : हरिद्वार से आयी हैरान करने वाली खबर, मां ने बेटी का कराया गैंगरेप

# Bihar news # national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews