Pune bridge collapse : इंद्रायणी नदी में गिरा 30 साल पुराना पुल, 5 की मौत

By Anuj Kumar | Updated: June 15, 2025 • 7:29 PM

पुणे । महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तहसील के कुंडमाला इलाके में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जबकि इंद्रायणी नदी पर बना एक 30 साल पुराना लोहे का पुल अचानक ढह गया। यह हादसा करीब 3:30 बजे हुआ, जब पुल पर भारी भीड़ मौजूद थी।

करीब 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है

इस हादसे में 5 लोगों के मृत होने की पुष्टि हुई है। अनेक लोगों के नदी में बहने और लापता होने की खबर है। सरकारी अमला और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पुणे के तलेगांव क्षेत्र में हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है।

हादसे के वक्त करीब 100 लोग पुल पर थे मौजूद

कुंडमाल गांव के पास इंद्रायणी नदी पर बना तीस साल पुराना लोहे का पुल, भारी बारिश और तेज जल प्रवाह के सामने टिक नहीं सका और अचानक ढह गया। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 10 से 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त करीब 100 लोग पुल पर मौजूद थे। यह लोग वीकेंड मनाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन अचानक पुल के गिरने से कई लोग नदी में गिर गए। पुल जर्जर हालत में था और प्रशासन ने एहतियातन इसे वाहनों के लिए बंद कर रखा था।

घटनास्थल पर भीड़ नियंत्रित करने भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते नदी का तेज बहाव देखने स्थानीय लोग पुल पर एकत्र हुए थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची औरस्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस बीच करीब 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटनास्थल पर भीड़ नियंत्रित करने भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Read : UP News : जितना पसीना बहेगा, खून उतना कम बहेगा : योगी

# national #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews