हापुड़ के हाफिजपुर में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में (Fatal Road Accidents) एक ही बाइक पर सवार 5 लोगों की मौत हो गई जिनमें एक व्यक्ति और चार बच्चे शामिल थे। ये सभी स्विमिंग पूल से लौट रहे थे तभी एक कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है।
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार की देर रात हाईवे (Highway) पर पड़ाव के पास कट से मुड़ते समय एक कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और चार बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर सीओ सहित जिले के अन्य बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं।
पुलिस के अनुसार मोहल्ला रफीकनगर के रहने वाले दानिश (36) ने गुलावठी क्षेत्र में बाग ठेके पर लिया हुआ है। बाग में ही स्विमिंग पूल बना हुआ है। वह बुधवार को अपनी बेटी मायरा (6) व समायरा (5) , दानिश के भाई सरताज का बेटा समर (8) और उसके दोस्त रफीकनगर के रहने वाले वकील का बेटा माहिम (8) एक ही बाइक से गुलावठी के गांव मिठ्ठेपुर में गए थे।
जहां पांचों ने बाग में स्थित स्वीमिंग पुल में स्नान में किया और रात करीब साढ़े दस बजे वापस लौट रहे थे। जब वह हाफिजपुर थाना क्षेत्र में पड़ाव के पास पहुंचे तो एक कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें पांचों की मौत हो गई।
घटना के बाद चालक कैंटर को छोड़कर भाग गया
पुलिस ने बताया कि हाईवे पर रोड कट के पास बाइक तेजी गति से आ रही थी। वहां पर एकाएक कट से कैंटर मुड़कर सामने आ गया और बाइक पर चढ़ गया। इससे पांचों कैंटर के नीचे कुचल गए। घटना के बाद चालक कैंटर को छोड़कर भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को हटाकर बाइक व शवों को बाहर निकाला।
घटना के बाद से मोहल्ले में कोहराम मचा है
पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचा दिया है। एसएचओ हाफिजपुर आशीष पुंडीर के अनुसार बाइक चला रहा युवक दानिश के नशे में होने की आशंका है। जिससे वह बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हो सकेगी।मौके पर सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर मामले की जांच में जुटे हैं। आसपास के लोगों की भीड़ मृतकों के घर व अस्पताल पर एकत्र है। घटना के बाद से मोहल्ले में कोहराम मचा है।
Read more : योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी