తెలుగు | Epaper

भारत में iPhone निर्माण को मिलेगी नई रफ्तार

digital@vaartha.com
[email protected]
भारत में iPhone निर्माण को मिलेगी नई रफ्तार

6 करोड़ से अधिक iPhone होंगे ‘मेक इन इंडिया’ के तहत तैयार

  • Apple अब भारत को iPhone निर्माण का एक बड़ा केंद्र बना रहा है।
  • सालाना 6 करोड़ से ज्यादा iPhone भारत में बनेंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
  • यह कदम चीन पर निर्भरता कम करने और भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में है।

अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन को भारत में बनाने की प्लानिंग कर रहा है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले और चीन के साथ टैरिफ वॉर के बीच कंपनी ने यह फैसला लिया है।

वहीं, मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 2,69,478 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 9.88% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 2,45,249 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने सस्ता किया होम लोन

ब्याज दरों में 0.25% की कटौती से EMI में राहत

  • LIC हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन की दरों में 0.25% की कमी की घोषणा की है।
  • इससे लाखों ग्राहकों की EMI पर बोझ कम होगा, खासकर नए घर खरीदने वालों को फायदा होगा।
  • यह कदम बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कर्ज को सस्ता बनाने की कोशिश के तहत उठाया गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का तगड़ा मुनाफा

जनवरी-मार्च तिमाही में ₹19,407 करोड़ का नेट प्रॉफिट

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में ₹19,407 करोड़ का शानदार मुनाफा कमाया।
  • Jio और रिटेल सेगमेंट की मजबूत ग्रोथ इसका मुख्य कारण रही।
  • तेल-गैस बिजनेस से भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है।
  • 2026 तक देश में सालाना 6 करोड़+ आईफोन बनेंगे
  • चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए एपल काफी समय से अपनी सप्लाई चेन को वहां से बाहर शिफ्ट करने पर काम कर रही है। एपल अगर अपनी असेंबलिंग भारत की ओर इस साल के आखिर तक शिफ्ट कर लेती है, तो 2026 से यहां सालाना 6 करोड़ से ज्यादा आईफोन का प्रोडक्शन होगा। ये मौजूदा कैपेसिटी से दोगुना है।
  • आईफोन मैन्यूफैक्चरिंग पर अभी चीन का दबदबा
  • आईफोन के मैन्यूफैक्चरिंग पर अभी चीन का दबदबा है। IDC के अनुसार, 2024 में कंपनी के ग्लोबल आईफोन शिपमेंट में इसका हिस्सा लगभग 28% था। अमेरिकी मार्केट में बिकने वाले आईफोन का प्रोडक्शन चीन के बाहर शिफ्ट करने से कंपनी को हाई टैरिफ से बचने में मदद मिलेगी।

Read more: Gold price: इस हफ्ते सोने-चांदी में ज़बरदस्त तेजी

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870