Seema Pahwa: सीमा पाहवा का फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का विचार

सीमा

दिग्गज एक्ट्रेस सीमा पाहवा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 5 दशकों से एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री के हालात को लेकर बात की. सीमा ने कहा कि वो इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना रही हैं।

Advertisements

सीमा पाहवा ने बॉलीवुड को लेकर कहा ये

Advertisements

बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में सीमा ने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि भाई जल्दी नमस्ते करना पड़ेगा फिल्म इंडस्ट्री को. इंडस्ट्री के लिए कंडीशन बहुत खराब हो गई है. या यूं कहूं कि उन्होंने इंडस्ट्री के क्रिएटिव लोगों का मर्डर कर दिया है. पूरी तरह से बिजनेसमैन के हाथ में आ गया है. वो इस इंडस्ट्री को अपने बिजनेस माइंड से जिंदा रखना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि हम जिन्होंने सालों से इस इंडस्ट्री में काम किया है वो सर्वाइव कर पाएंगे।’

आगे सीमा ने कहा कि इंडस्ट्री ने आर्टिस्टिक वेल्यू को साइडलाइन कर दिया है. सीमा ने कहा, ‘मैं समझ सकती हूं कि वो पैसा कमाना चाहते हैं और शायद उन्हें हमारे जैसे लोगों की जरुरत नहीं है. वो हमें पुराने लोग कहते हैं. और कहते हैं कि हमारे सोचने का तरीका बहुत पुराना हो चुका है. वो हमने बहस करते हैं कि एक एक्टर ही फिल्म को चलाता है. उनके हिसाब से कमर्शियल ही फिल्मों को चलाता है।’

सीमा का संघर्षपूर्ण करियर

थिएटर से लेकर बॉलीवुड तक की यात्रा

सीमा पाह्वा ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। बॉलीवुड में आने पर उन्हें अक्सर छोटे और नौकर के किरदारों के लिए कास्ट किया जाता था। उन्होंने कहा, “बड़े बजट की फिल्मों में छोटे कलाकार के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, यह सभी ने महसूस किया है।

सीमा पाह्वा का यह बयान बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर एक महत्वपूर्ण सवाल उठाता है। क्या पारंपरिक अभिनय कला और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के बीच संतुलन संभव है? यह सवाल फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य के लिए विचारणीय है।

Rrad more:Ananya Birla ने लवटेक के साथ ब्यूटी इंडस्ट्री में डेब्यू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *