देश में इन दिनों महंगी प्रॉपर्टी खरीदने का चलन बढ़ा है. अभी हाल ही में मुंबई में एक डील की चर्चा खूब हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि लोग इन दिनों क्यों लग्जरी घर खरीद रहे हैं और देश की महंगी प्रॉपर्टी डील्स कौन सी हैं।
भारत में रियल एस्टेट सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, जिनके पास पैसा है. वह अपना लिए घर, प्रापर्टी खरीद रहे हैं. हाल ही में इस सेक्टर को लेकर चर्चाएं तब तेज हो गईं. जब मुंबई में देश की सबसे बड़ी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की डील हुई. यह डील की फार्मा कंपनी यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन लीना गांधी तिवारी ने. उन्होंने मुंबई के वर्ली सी फेसिंग इलाके में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा, जिसकी कीमत 639 करोड़ रुपये है. देश में ऐसी ही कई सारी महंगी डील हुईं हैं. आइए समझते हैं कि लोगों का रुझान लग्जरी मकानों की ओर क्यों बढ़ रहा है।
पिछले कुछ सालों में देश के अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ-इंडीविजुअल्स ने आवासीय में अपना निवेश बढ़ाया है, जिससे यह समझ आया कि देश में लग्जरी घरों की डिमांड किस कदर बढ़ी है. लीन तिवारी ही नहीं, बल्कि डी मार्ट के संस्थापत सहित कई सारे करोड़पति हैं, जिन्होंने महंगी प्रॉपर्टी में निवेश किया है. इससे यह साफ दिख रहा है कि अमीर व्यक्ति अपनी संपत्ति को सिर्फ बिजनेस और स्टार्टअप में ही नहीं लगा रहे हैं. वह ईंट-पत्थरों से बनीं बहुमंजिला इमारतों में भी अपनी खून-पसीने की कमाई को निवेश कर रहे हैं।
क्यों बढ़ रहीं हैं प्रॉपर्टी डील
- देश में लग्जरी प्रॉपर्टी की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण इस सेक्टर में लोगों का बढ़ता भरोसा है, जिसके चलते दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, गुरूग्राम की महंगी जगहों पर प्रॉपर्टी की मांग बढ़ी है. आइए देश की टॉप 10 सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील के बारे में जानते हैं।