पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में बरामद हुई थी नकली घी
आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखान में 17 मार्च को पुलिस की छापेमारी में मिला मीट गोमांस होने की पुष्टि हुई है। इस पर पुलिस अब केस में गोकशी की धारा की वृदि्ध करेगी। पूर्व में आरोपियों को जमानत मिल गई थी। धारा बढ़ने पर फिर से गिरफ्तारी की जा सकती है। इससे मोहल्ले में अवैध पशु कटान की पुष्टि भी हुई है। 17 मार्च को मोहल्ला शेखान में बबलू व फरमान के घर छापा मारा गया था, जहां भारी मात्रा में मांस और चर्बी मिली थी। एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि अवैध कटान में बरामद मांस और चर्बी के सैंपल को जांच के लिए भेजा था। मीट गोमांस होने की पुष्टि हुई है। पूर्व में लिखे मुकदमे में धारा बढ़ाई जाएगी। चर्बी के नकली घी बनाने में इस्तेमाल की भी चर्चा थी।
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया था गिरफ्तार
पुलिस ने उस्मान, वाहिद, विल्किस और समीर को गिरफ्तार किया था। मगर, केस में लगी धारा में सात साल से कम की सजा होने की वजह से जमानत मिल गई थी। वहीं मुकदमे में साजिद, फरमान, साजिया, टिल्लू उर्फ आरिफ, राशिद, उस्मान, अबरार, फरमान, नदीम, सलीम, गोविंदा, बबलू, कदीम, समीम को भी नामजद किया गया था। यह फरार हो गए थे। तीन घरों से 275 किलोग्राम मांस, 82 कनस्तर चर्बी से भरे, एक स्कूटी, 11 कट्टे मांस, चाकू, तराजू बांट व पशुओं की खाल बरामद हुई थी।
छापे में 275 किलो मांस और 82 टिन में 1230 किलो चर्बी हुई थी बरामद
पुलिस के छापे में 275 किलो मांस और 82 टिन में 1230 किलो चर्बी बरामद हुई थी। हालांकि ने चर्बी का इस्तेमाल साबुन बनाने में उपयोग करने की बात कही है, लेकिन पुलिस और एफएसडीए के अधिकारियों को इससे नकली घी बनाने में भी उपयोग करने की आशंका व्यक्त की थी।
- Today Rasifal : राशिफल – 14 दिसंबर 2025 Horoscope in Hindi
- News Hindi : पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से की मुलाकात
- Movie review : Drive Review आदि पिनिशेट्टी अच्छी एक्टिंग पर थ्रिल गायब
- GRAP 4 Delhi : दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू, वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर…
- Kolkata stadium vandalism : कोलकाता में मेसी कार्यक्रम में हंगामा फैंस को एक झलक भी नहीं मिली