10 साल तक शोषण का आरोप
मर्चेंट नेवी में नौकरी लगने के बाद युवक ने 10 साल के प्रेम संबंध को दरकिनार कर दिया। प्रेमिका का आरोप है कि 10 साल तक उसका शोषण किया। सोशल मीडिया पर दूसरी लड़की के साथ शादी की फोटो देखकर युवती ने न्यू आगरा थाने में केस दर्ज कराया है। आवास विकास कॉलोनी की युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात 10 वर्ष पूर्व एटा के सराय भूले खान के भुवनेश राजपूत से हुई थी। काफी समय तक दोस्ती के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। भुवनेश के परिवार वालों ने रजामंदी दे दी मगर उसके परिजन तैयार नहीं हुए।
मर्चेंट नेवी में लग गई भुवनेश की नौकरी
इस पर वह अपना घर छोड़कर किराये पर रहने लगी। आरोपी ने इस दौरान शादी का वादा कर कई साल तक शारीरिक शोषण किया। इसी बीच भुवनेश की नौकरी मर्चेंट नेवी में लग गई। शादी होते ही आरोपी के परिजन मुकर गए। शादी के लिए 25 लाख रुपये की डिमांड करने लगे। इसके बाद भी आरोपी उनसे मिलता रहा। उन्हें आरोपी के दोस्त के इंस्टाग्राम की डीपी पर भुवनेश की शादी की फोटो दिखाई दी। इसके बाद युवती ने भुवनेश के विरुद्ध न्यू आगरा थाने में केस दर्ज कराया है।
प्रेमिका ने लगाई न्याय की गुहार
प्रेमिका का कहना है कि आरोपी युवक ने 10 वर्षों तक उससे मीठी-मीठी बातें की लेकिन जैसे ही नौकरी लगी उसने उसको छोड़ दिया। प्रेमिका ने रो रोकर 10 वर्षों की कहानी साझा की। उसने कहा कि शुरुआत में वह सात जन्मों तक रहने की बात करता था। बोलता था कि तुम्हें छोड़कर मैं कहीं नहीं जाऊंगा लेकिन आज उसने नौकरी मिलते ही अपनी औकात दिखा दूं। 10 वर्षों की प्रेमकहानी को 10 सेकंड में ही तोड़ दिया। 10 वर्षों तक उसने हमें यूज किया और अब छोड़कर अपनी औकात दिखा दिया। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
- Latest News : अयोध्या : तीन की मौत, हाईवे पर बिखरी लहूलुहान लाशें
- Latest Hindi News : Bihar-लालू की संपत्ति जब्त कर खोलेंगे स्कूल, सम्राट चौधरी का बड़ा हमला
- Latest Hindi News : Open AI-ओपनएआई ने लॉन्च किया एआई ब्राउज़र एटल्स
- Latest News : तीन गाड़ियों की टक्कर, पति-पत्नी समेत 3 की मौत
- Latest Hindi News : Bihar-रेलवे की लापरवाही उजागर, फर्स्ट एसी कोच में चूहों का वीडियो वायरल