अनुपम खेर के वीडियो पर खूब आ रहे कमेंट, वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर दीवार पर चढ़कर दूसरे पार जाते नजर आ रहे हैं। खेर का ये वीडियो हैदराबाद का है। एक्टर इस वक्त प्रभास के साथ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। खेर के इस वीडियो पर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स आए हैं।
क्या है अनुपम खेर के वायरल वीडियो में
दरअसल, खेर को हैदराबाद में एक फिल्म सेट पर जाना था। उनका ड्राइवर गलती से सेट के दूसरी तरफ गाड़ी ले जाता है। ड्राइवर जहां गाड़ी रोकता है वहां जंगल नजर आ रहा है। इसके बाद, सेट से कुछ लोग खेर की मदद करने आते हैं। वीडियो में खेर कुर्सी और सीढ़ी की मदद से दीवार के दूसरी साइड जाते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अनुपम ने शेयर किया वीडियो
खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘इस तरफ से उस तरफ। मेरी सिनेमा जर्नी के 40 साल, मैं शूटिंग लोकेशन्स परव अलग-अलग तरीके से पहुंचा हूं। लेकिन आज का तरीका ना केवल अलग था, लेकिन थोड़ा कॉमिकल भी था।’

क्या बोले खेर
खेर ने आगे लिखा- “हैदराबाद में #प्रभास स्टारर फिल्म (जिसका नाम तय नहीं है) की शूटिंग के दौरान मेरे ड्राइवर ने साहसिक कदम उठाने का फैसला किया। जल्द ही हम एक जंगल जैसी जगह में पहुंच गए और फिर एक डेड एंड पर पहुंच गए। कार को रिवर्स नहीं किया जा सका! इसके बाद क्या हुआ, कृपया यहां देखें!” इसी के साथ अनुपम खेर ने हैशटैग के साथ लिखा कि क्या-क्या करना पड़ता है।
- Latest Hindi News : IRCTC Case : लालू परिवार को चुनाव से पहले झटका, राजनीतिक हलचल बढ़ी
- Latest News : नालंदा में सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
- Latest News : पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह चुनाव लड़ेंगी!
- Latest Hindi News : WHO के अनुसार हर साल 23 लाख महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से प्रभावित
- Latest News : सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला