अक्षय कुमार ने पब्लिक के बीच जाकर जाना ओपिनियन
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख सहित करीब 19 सितारों से सजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में लगी है। आज रविवार को फिल्म की रिलीज का तीसरा दिन है। 6 जून को सिनेमाघरों में सजी इस फिल्म ने पहले दो दिन अच्छी कमाई की है। जानते हैं आज रविवार की छु्ट्टी का फिल्म ने कितना लाभ लिया? लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की यह पांचवी कड़ी है। साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली तरुण मनसुखानी ने। मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये की कमाई करके अच्छी शुरुआत की। दूसरे दिन शनिवार को ईद के मौके पर भी इसने अच्छा कारोबार किया।
दूसरे दिन ‘हाउसफुल 5’ ने ओपनिंग डे से भी बढ़कर किया कारोबार
कल शनिवार को दूसरे दिन ‘हाउसफुल 5’ ने ओपनिंग डे से भी बढ़कर कारोबार किया। दूसरे दिन का कलेक्शन करीब 32.38 करोड़ रुपये रहा। वहीं, आज फिल्म रविवार की छु्ट्टी का भी भरपूर फायदा उठाती नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म ने 27.75 कमाए हैं। अंतिम आंकड़े आने तक इसमें और इजाफा होगा।
तीन दिनों में करीब 84.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन
फिल्म ने तीन दिनों में करीब 84.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यानी फिल्म 100 करोड़ी क्लब के करीब पहुंच चुकी है। इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। उस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म का यह कलेक्शन ठीकठाक है।

‘हाउसफुल 5’ की असली परीक्षा सोमवार को
‘हाउसफुल 5’ की असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। बता दें कि इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। साजित नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत करीब 15 साल पहले हुई थी। पहली फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी। ‘हाउसफुल 5’ की ओटीटी रिलीज पर भी अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जुलाई तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।
- News Hindi : हिम्मत की देनी होगी दाद, सीएम राहत कोष को लगाया 8 लाख का चूना
- News Hindi : माँ पर हमला करने वाले बेटे को पुलिस ने दिया ऐसा सबक, रहेगा याद
- News Hindi : मामूली विवाद में महिला ने उठाया खौफनाक कदम
- News Hindi : हैदराबाद में भारत फ्यूचर सिटी 30 हजार एकड़ में बसेगी : रेवंत रेड्डी
- Latest News Gujarat : PM मोदी का गुजरात दौरा कल