दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है बंगाल
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स का टीजर रिलीज हो गया है। द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स जैसी जबरदस्त फिल्म बनाने वाले विवेक की अब द बंगाल फाइल्स का टीजर भी आपके रोंगटे खड़े कर देगा। टीजर में पहले वॉइस ओवर आता है कि मैं एक कश्मीरी पंडित हूं इसलिए यकीन के साथ कह सकता हूं कि बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है क्यों आजादी के 80 साल बाद भी हम उसी कम्यूनल पॉलिटिक्स से लड़ रहे हैं। क्या हम आजाद हैं? और आजाद हैं तो इतने बेबस क्यों?
कश्मीर ने आपको हर्ट किया है तो बंगाल आपको डरा देगा
इसके बाद दिखता है बहुत टॉर्चर और वॉयलेंस जो काफी भयानक है। टीजर को शेयर करते हुए लिखा है कि अगर कश्मीर ने आपको हर्ट किया है तो बंगाल आपको डरा देगा। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, दर्शन कुमार समेत कई स्टार्स शामिल हैं। बता दें कि फिल्म का पहला नाम दिल्ली फाइल्स था जिसका बाद में नाम बदल कर द बंगाल फाइल्स कर दिया है।

विवेक ने द बंगाल फाइल्स राइट टू लाइफ को लिखा भी, डायरेक्ट भी किया
टीजर पर यूजर्स के काफी रिएक्शन्स आ रहे हैं। किसी ने लिखा कि आशा है कि यह भारत के हर हिस्से तक पहुंचे। वहीं एक ने लिखा कि विवेक सर आप जबरदस्त हैं। ऐसी फिल्में लोगों को दिखाने के लिए और उनके पीछे का सच लोगों को दिखाने के लिए। The Bengal Files राइट टू लाइफ को लिखा भी विवेक ने और डायरेक्ट भी उन्होंने किया है। वहीं प्रोड्यूस अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। हाल ही में विवेक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी इस फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इससे उन्हें सच बोलने से कोई नहीं रोक सकता। फिल्म के बारे में बता दें कि द बंगाल फाइल्स राइट टू लाइफ 5 सितंबर को रिलीज होगी।
- Breaking News: Silver: चांदी बनी दुनिया की शीर्ष परिसंपत्तियों में शामिल
- Breaking News: Russia: तेल निर्यात गिरावट से रूस की बड़ी चोट
- Latest News : आचार्य प्रमोद कृष्णम ने PM मोदी से मुलाकात की
- Latest News : सेंसेक्स 449 अंक की बढ़त के साथ 85,267 पर बंद
- Breaking News: San Francisco: सैन फ्रांसिस्को में भयावह गैस विस्फोट