बाबा और वीडियो में दिख रही महिला दोनों गायब
लुधियाना के गांव तलवंडी खुर्द में बने एक डेरे के बाबा की अश्लील वीडियो वायरल हो गई है। इससे मामला गरमा गया है। वीडियो सामने आने के बाद बाबा और उसमें दिख रही महिला दोनों गायब हैं। इस मामले को लेकर तरनादल के जत्थेदार बाबा सुखदेव सिंह लोप्पो अपने साथियों के साथ एसएसपी डॉ. अकुर गुप्ता से मिले। उन्होंने बाबा के खिलाफ शिकायत दी और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
महिला को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी बाबा की
जत्थेदार ने कहा कि वीडियो में दिख रही महिला कौन है, यह सामने आना जरूरी है। उन्होंने आशंका जताई कि महिला को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी बाबा और उसके चेलों की होगी। जत्थेदार ने बताया कि बाबा पिछले 35 साल से डेरे में रह रहा है। उसका नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है, लेकिन हर बार राजनीतिक पहुंच के चलते कार्रवाई नहीं हुई। इस बार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसमें बाबा साफ नजर आ रहा है।
बाबा पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया जाए
जत्थेदार ने मांग की कि baba पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि baba के चेले उनके दल, पंथ और निहंग सिंहों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। गांव के लोग baba से इतने डरे हुए हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं। जत्थेदार ने पुलिस पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब शिकायत दी गई तो पुलिस ने इसे दूसरे धर्म का मामला बताकर दखल न देने को कहा। उल्टा पुलिस ने उन्हें ही लड़की को ढूंढने को कह दिया। एसएसपी ने कहा कि लड़की को लेकर आएं, पुलिस बयान दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
डेरे में पड़ी दवाइयों की भी जांच की मांग
जत्थेदार ने डेरे में पड़ी दवाइयों की भी जांच की मांग की। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद baba आश्रम छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने डेरे को छावनी में बदल दिया है। जत्थेदार ने गांववासियों से अपील की कि डेरे का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि डेरे की जगह पर स्कूल या अस्पताल बनाया जाए, ताकि वह समाज के काम आ सके। उन्होंने कहा कि baba खुद को ब्रह्मचारी बताता है, लेकिन उसकी हरकतें शर्मनाक हैं।
- Breaking News: Dollar-Rupee: रुपया रिकॉर्ड गिरावट, डील पर नजरें
- News Hindi : पंचायत चुनाव नतीजों से कांग्रेस का पतन शुरू: केटीआर
- Auction players list : IPL 2026 नीलामी: किस देश के सबसे ज्यादा खिलाड़ी? भारत 244 के साथ नंबर 1…
- Amritsar bomb threat : अमृतसर में बम धमकी से हड़कंप: छह स्कूल बंद, पुलिस अलर्ट…
- Harish Rao criticism : हरीश राव का बड़ा वार: रेवंत रेड्डी की सरकार पर ‘Poison 2047’ आरोप…