एक छोटे से स्टोर से शुरू होकर 5.45 लाख करोड़ का साम्राज्य
गौतम अडानी (Gautam Adani) ने 1988 में ‘अडानी एंटरप्राइजेज’ की शुरुआत की, जो आज अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. शुरू में यह कंपनी कृषि उत्पादों और ऊर्जा से जुड़े सामानों का आयात-निर्यात करती थी।
भारत के सबसे चर्चित और प्रभावशाली उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है. एक समय ऐसा था जब वे एक साधारण दुकान पर काम करते थे, लेकिन आज वे भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर और सफल बिजनेस लीडर्स में गिने जाते हैं. उनके जन्मदिन (24 जून) पर जानते हैं कैसे उन्होंने मेहनत और दूरदर्शिता से खड़ा किया 5.45 लाख करोड़ रुपए का विशाल साम्राज्य।
जन्मदिन पर गौतम अडानी की पत्नी ने दी बधाई
एशिया के दूसरे सबसे रईस बिजनेसमैन (Businessman) गैतम अडानी को उनके जन्मदिन पर उनकी पत्नी प्रीति अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटाफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके शुभकामनाएं दी. उन्होंने गौतम अडानी को टैग करते हुए लिखा उद्देश्यपूर्ण जीवन. अटूट दृढ़ता की भावना. जन्मदिन की शुभकामनाएं, इस असाधारण यात्रा में आपके साथ चलने पर गर्व है. आप अनगिनत लोगों के जीवन को छूते और प्रेरित करते रहें।
छोटे शहर से शुरू हुआ सफर
गौतम अडानी का जन्म 1962 में गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उनका परिवार मूलतः थराड, बनासकांठा से ताल्लुक रखता है. शुरुआती दिनों में उनका परिवार कपड़े का छोटा सा व्यापार करता था. गौतम अडानी की पढ़ाई अहमदाबाद से हुई, लेकिन कॉलेज की पढ़ाई अधूरी छोड़कर उन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रख दिया।
छोटी नौकरी से बड़ा सपना
अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मुंबई में महज 100 रुपए सैलरी पर एक डायमंड शॉप में काम करके की थी. वहां उन्होंने हीरा परखने की बारीकियां सीखीं और जल्द ही डायमंड ट्रेडिंग में हाथ आजमाया. इसके बाद उन्होंने खुद का छोटा डायमंड ब्रोकिंग बिजनेस शुरू किया।
1988 में उन्होंने ‘अडानी एंटरप्राइजेज’ की शुरुआत की, जो आज अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. शुरू में यह कंपनी कृषि उत्पादों और ऊर्जा से जुड़े सामानों का आयात-निर्यात करती थी. लेकिन जल्द ही गौतम अडानी ने इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर, पोर्ट्स, माइनिंग, डेटा सेंटर, एयरपोर्ट और रक्षा जैसे कई क्षेत्रों में विस्तार किया।
5.45 लाख करोड़ का है साम्राज्य
आज अडानी ग्रुप देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. गौतम अडानी की संपत्ति में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं, लेकिन उनका बिजनेस साम्राज्य लगातार मजबूत होता गया. ब्लूमबर्ग और फोर्ब्स के अनुसार, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 80 अरब डॉलर से ज्यादा आंकी गई है, जो भारतीय रुपये में लगभग 5.45 लाख करोड़ रुपए के आसपास होती है।