भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बनारस लोकोमोटिव वर्क्स के लिए 374 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeblw.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
- बनारस लोको मोटिव वर्क्स आईटीआई : 300
- बनारस लोको मोटिव वर्क्स नॉन आईटीआई (Non ITI) : 74
- कुल पदों की संख्या : 374
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- आईटीआई : 10वीं पास, संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट प्राप्त
- नॉन आईटीआई : न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास
एज लिमिट :
- नॉन आईटीआई : अधिकतम 22 साल
- आईटीआई : अधिकतम 24 साल
फीस :
- एससी, एसटी, पीएच, महिला : नि:शुल्क
- अन्य : 100 रुपए
स्टाइपेंड : रेलवे बोर्ड/लेबर मिनिस्ट्री इंस्ट्रक्शन के अनुसार
सिलेक्शन प्रोसेस :
- मेरिट बेसिस पर
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeblw.in पर जाएं।
- संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें।
- बर्थ सर्टिफिकेट सहित जरूरी डाक्यूमेंट्स (Documents) की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें।
- फाइनल सब्मिट कर सेव कर लें या प्रिंटआउट ले लें।
रेलवे में अप्रेंटिस कितने साल का होता है?
अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. 2 साल आईटीआई कोर्स वालों को 8,050 रुपये और 1 साल आईटीआई कोर्स वालों को हर महीने 7,700 रुपये स्टाइपेंड मिलेंगे. अभ्यर्थियों को एक साल के लिए ट्रेनिंग पीरियड पर रखा जाएगा
रेलवे में अपरेंटिस जॉब क्या होता है?
रेलवे अपरेंटिस योजना एक कौशल विकास पहल है जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई और अन्य जैसे विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित करना है। भर्ती प्रक्रिया विभिन्न रेलवे ज़ोन जैसे उत्तरी रेलवे, पश्चिमी रेलवे, पूर्वी रेलवे आदि द्वारा आयोजित की जाती है
Read more : SSC CGL 2025: 60 मिनट में 100 सवाल, ऐसे सॉल्व करें सीजीएल का पेपर