తెలుగు | Epaper

National : अब 24 अगस्त तक पाक एअरस्पेस में नहीं जा सकेंगे भारतीय विमान

Anuj Kumar
Anuj Kumar
National : अब 24 अगस्त तक पाक एअरस्पेस में नहीं जा सकेंगे भारतीय विमान

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एअरस्पेस बंद कर दिया था जिसे अब 24 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। पाकिस्तान एअरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार भारतीय नागरिक और सैन्य विमान 24 अगस्त 2025 तक पाकिस्तान के एअरस्पेस (Airspace) में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। यह फैसला पहलगाम हमले के बाद लिया गया था। भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों पर बैन लगाया था।

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एअरस्पेस बंद कर दिया था। हाल ही में पाकिस्तान ने इस बैन को 24 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

पाकिस्तान एअरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने इसकी जानकारी दी है। NOTAM (notice to airmen) के अनुसार, भारतीय एअरलाइंस के किसी भी नागरिक या सैन्य विमान को पाकिस्तान एअरस्पेस में एंट्री में नहीं मिलेगी। यह आदेश बीती शाम 3:50 बजे से लागू किया गया है।

कब तक लागू रहेगा आदेश?

PAA ने नोटिस में जानकारी देते हुए कहा कि यह बैन भारतीय समयानुसार 24 अगस्त 2025 की सुबह 5:19 बजे तक लागू रहेगा। बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद कर दिए थे।

पहले भारत ने किा था बैन

भारत सरकार ने 30 अप्रैल को पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद करने की घोषणा की थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने एअरस्पेस बंद कर दिए थे। भारत ने 24 जुलाई तक के लिए पाक एअरलाइंस के विमानों पर यह बैन लगाया था, जो अभी तक जारी है।


पाकिस्तान में कुल कितने हवाई अड्डे हैं?

पाकिस्तान में कुल 69 हवाई अड्डे हैं, जिनमें कराची , इस्लामाबाद और लाहौर में तीन प्रमुख केंद्र शामिल हैं। छह अतिरिक्त मध्यम आकार के हवाई अड्डे पेशावर , मुल्तान , सियालकोट , फैसलाबाद , क्वेटा और सुक्कुर में स्थित हैं, जबकि शेष को छोटे हवाई अड्डों के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

पाकिस्तान का सबसे बड़ा एयरबेस कौन सा है?

मसरूर एयरबेस को क्षेत्रफल के हिसाब से न केवल पाकिस्तान, बल्कि एशिया का भी सबसे बड़ा बेस होने का गौरव प्राप्त है। कराची हवाई अड्डे से पहले, इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए और पाकिस्तान के संस्थापक कायदे-आज़म मुहम्मद अली जिन्ना द्वारा भी किया जाता था।

Read more : 125 यूनिट फ्री बिजली का सबकुछ हो गया क्लियर, कितना आएगा बिल

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870