తెలుగు | Epaper

U-20 : भारतीय महिला U-20 फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
U-20 : भारतीय महिला U-20 फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास

दो दशकों बाद एशिया कप में एंट्री

U-20 : भारतीय महिला अंडर-20 (U-20) फुटबॉल टीम (Football Team)ने लंबे समय के इंतजार के बाद एएफसी U-20 महिला एशिया कप 2025 में जगह बना ली है। पिछली बार यह सफलता करीब 20 साल पहले मिली थी

भारतीय महिला अंडर 20 फुटबॉल टीम ने 10 अगस्त को यांगून के थुवुन्ना स्टेडियम में महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर ग्रुप डी के अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में म्यांमार की टीम को 1-0 से हराने में कामयाब रही। इस जीत के साथ भारतीय महिला फुटबॉल टीम लगभग 2 दशक के बाद पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई भी कर गई है। भारतीय महिला अंडर 20 टीम का क्वालीफायर राउंड में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है जिसमें वह आखिरी मैच में जीत के साथ ग्रुप-डी में 7 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है।

पूजा के एकमात्र गोल ने दिलाई दी म्यांमार के खिलाफ जीत

म्यांमार के खिलाफ मुकाबले में भारतीय महिला अंडर-20 टीम को जीत दिलाने में पूजा के एकमात्र गोल ने अहम भूमिका निभाई। पूजा का ये गोल मुकाबले के 7वें मिनट में आया था। पहले हाफ के दौरान भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ था। इसके बाद दूसरे हाफ में म्यांमार टीम की तरफ से वापसी की कोशिश तो की गई लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। भारतीय महिला फुटबॉल अंडर-20 टीम ने इससे पहले एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट में साल 2006 में क्वालीफाई किया था।

पूजा के एकमात्र गोल ने दिलाई दी म्यांमार के खिलाफ जीत

म्यांमार के खिलाफ मुकाबले में भारतीय महिला अंडर-20 टीम को जीत दिलाने में पूजा के एकमात्र गोल ने अहम भूमिका निभाई। पूजा का ये गोल मुकाबले के 7वें मिनट में आया था। पहले हाफ के दौरान भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ था। इसके बाद दूसरे हाफ में म्यांमार टीम की तरफ से वापसी की कोशिश तो की गई लेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। भारतीय महिला फुटबॉल अंडर-20 टीम ने इससे पहले एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट में साल 2006 में क्वालीफाई किया था।

थाईलैंड में साल 2026 में खेला जाएगा टूर्नामेंट

एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट साल 2026 में थाईलैंड की मेजबानी में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने भी जुलाई महीने में एएफसी महिला एशियाई कप 2026 के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। भारतीय महिला अंडर 20 फुटबॉल टीम ने क्वालीफायर राउंड में इंडोनेशिया के साथ जहां गोलरहित ड्रॉ खेला था तो वहीं तुर्कमेनिस्तान को एकतरफा 7-0 से मात दी थी। अभी भारत के ग्रुप में शामिल म्यांमार के कुल चार अंक हैं और उसे तुर्कमेनिस्तान से मुकाबला खेलना बाकी है और उसमें यदि वह जीत हासिल भी करती है तो उसके अधिकतम 5 अंक हो सकते हैं।

भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किस साल किया था?

भारतीय महिला टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। महिला क्रिकेट को विकसित करने की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पहल के तहत 2006 में भारतीय महिला क्रिकेट संघ का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में विलय कर दिया गया था।

महिला क्रिकेट टीम के नाम हिंदी में क्या हैं?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम (अंग्रेज़ी: India women’s national cricket team) जो विमन इन ब्लू के नाम से भी जानी जाती है।

अन्य पढ़ें: Pakistan : पाक महिला क्रिकेट टीम का 50% इंक्रीमेंट

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870