తెలుగు | Epaper

Independence Day 2025 : इस बार के निमंत्रण पत्र पर दिखा नया संदेश

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Independence Day 2025 : इस बार के निमंत्रण पत्र पर दिखा नया संदेश

ऑपरेशन सिंदूर का लोगो बना खास आकर्षण

Independence Day 2025 : 2025 के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह के निमंत्रण पत्रों पर इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) का लोगो प्रमुखता से छपा गया है। यह लोगो हाल ही में सफल रहे भारतीय सैन्य मिशन को दर्शाता है, जिसने देश की सुरक्षा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई

चिनाब पुल की झलक: तकनीक और आत्मनिर्भरता का प्रतीक

Independence Day 2025 : निमंत्रण पत्र पर जम्मू-कश्मीर स्थित चिनाब रेल पुल की खूबसूरत झलक भी देखने को मिलती है। यह पुल भारत की इंजीनियरिंग क्षमता और आत्मनिर्भरता का उदाहरण है।

‘नया भारत – सुरक्षित और समर्थ भारत’

इस झलक के ज़रिए सरकार ने यह संकेत दिया है कि नया भारत सिर्फ सीमाओं की रक्षा ही नहीं करता, बल्कि तकनीकी रूप से भी आत्मनिर्भर है।

Independence Day 2025 : राष्ट्रीय राजधानी में 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मेहमानों को भेजे गए आधिकारिक निमंत्रण पत्रों पर भारत की निर्णायक सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लोगो और इंजीनियरिंग की अद्वितीय कला प्रतिष्ठित चिनाब पुल की आकृति की छवि छपी हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को लाल किला परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का भी जश्न मनाया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनाया जाएगा जश्न 

रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। लाल किला परिसर स्थित ज्ञानपथ पर लगाए गए ‘व्यू कटर’ पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो प्रदर्शित किया जाएगा।’’ इसमें कहा गया, ‘‘निमंत्रण पत्रों पर भी ऑपरेशन सिंदूर का लोगो छपा हुआ है। इसके साथ ही इस पर चिनाब पुल की आकृति की छवि भी छपी हुई है, जो ‘नये भारत’ के उदय का प्रतीक है।’’

कहां जारी किए जा रहे निमंत्रण पत्र?

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों पर 7 मई की सुबह सटीक हमला कर इन्हें ध्वस्त कर दिया था। स्वतंत्रता दिवस समारोह का निमंत्रण पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में जारी किया गया है। निमंत्रण पत्रों के ऊपर दाएं कोने में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो है जबकि विश्व का सबसे ऊंचे चिनाब पुल की आकृति की छवि निमंत्रण पत्रों के निचले हिस्से पर है। ये निमंत्रण मुख्यतः रक्षा मंत्रालय की आमंत्रण वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जा रहे है। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

इसी बीच, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले बुधवार को सुरक्षा तैयारियों की गहन समीक्षा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे लाल किले के पास मांसाहारी भोजनालयों में कचरे का उचित तरीके से निपटान सुनिश्चित करें, जिससे पक्षी वहां न पहुंच सकें और आसमान में हेलीकॉप्टर की आवाजाही सुचारु रहे। राष्ट्रीय राजधानी में भी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने की बैठक

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस. बी. के. सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक में एक प्रमुख निर्देश यह दिया गया है कि लाल किले के आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों को दाना खिलाने का कोई स्थान न बचा रहे। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडीMCD) के साथ समन्वय करते हुए मांसाहारी भोजनालयों से कहा है कि वे खाने के कूड़े को ठीक से नष्ट करें ताकि पक्षियों का झुंड आकर्षित न हों।’’

15 अगस्त 2025 को कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा?

इसके अगले वर्ष यानी 15 अगस्त 1948 को भारत ने दूसरा स्वतंत्रता दिवस मनाया. लेकिन उस दिन आज़ादी का एक वर्ष पूरा हुआ था. इसप्रकार इस वर्ष 15 अगस्त 2025 को भारत को स्वतंत्र हुए 78 साल हो जाएंगे और भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के 77वें वर्ष का विषय क्या है?

हम शिव नादर स्कूल, चेन्नई में अपने 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अनुभव किए गए आनंदमय क्षणों को साझा करते हुए रोमांचित हैं। यह शैक्षणिक वर्ष का हमारा पहला बड़ा आयोजन था, और यह हमारे विद्यालय समुदाय में व्याप्त एकता और देशभक्ति की भावना का एक हृदयस्पर्शी प्रमाण था

अन्य पढ़ें: National : भारतीय सेना का नया अवतार, भैरव और रूद्र से बढ़ेगी मारक झमता

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870