सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्य कांत (Supreme Court justiceSurya Kant) ने एक कार्यक्रम में हाईकोर्ट जजों के कामकाज पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कुछ जज पूरे समर्पण के साथ न्याय के रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन कुछ का प्रदर्शन निराशाजनक है।
जस्टिस सूर्य कांत ने कहा, “जिन जजों में समर्पण की कमी है, उनसे मेरी गुजारिश है कि रात में सोने से पहले खुद से पूछें – मुझ पर जनता का कितना पैसा हर दिन खर्च होता है? क्या मैं उस विश्वास को लौटा पा रहा हूं, जो समाज ने मुझ पर दिखाया है?” उन्होंने जजों से आत्ममंथन कर अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाने की अपील की।
ये भी पढ़े