తెలుగు | Epaper

Jharkhand : टीपीसी उग्रवादियों का उत्पात, कंपनी वाहनों में आगजनी

Anuj Kumar
Anuj Kumar
Jharkhand : टीपीसी उग्रवादियों का उत्पात, कंपनी वाहनों में आगजनी

हजारीबाग। चरही थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल की तापीन नॉर्थ परियोजना शनिवार रात आतंक के साये में रही। तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) से जुड़े उग्रवादियों ने आधी रात कंपनी के वाहनों पर धावा बोला और जमकर उत्पात मचाया।

वाहनों को आग के हवाले, कर्मियों पर हमला

रात करीब 12 से 1 बजे के बीच उग्रवादियों ने आरकेएस कंपनी (RKS Company) की खड़ी पोकलेन और हाइवा समेत छह भारी वाहनों से पेट्रोल-डीजल निकाल कर आग लगा दी। देखते ही देखते गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटरों (Operator) और कर्मियों के साथ मारपीट की गई और धमकाया गया कि यदि खनन कार्य जारी रहा तो और भी बड़ी कार्रवाई होगी।

पोस्टर से दी चेतावनी

घटना के बाद उग्रवादियों ने मौके पर पोस्टर चिपका कर कंपनी को काम बंद करने की सख्त चेतावनी दी। पिछले चार वर्षों से इस परियोजना में सक्रिय आरकेएस कंपनी के वाहनों पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।

ग्रामीणों में खौफ

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उग्रवादी पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में सक्रिय थे और कंपनियों को निशाना बनाने की धमकी दे रहे थे। वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ और असुरक्षा का माहौल है।

पुलिस और सीसीएल प्रबंधन अलर्ट

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके से पोस्टर बरामद कर जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और उग्रवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा।
वहीं, सीसीएल प्रबंधन ने कर्मचारियों व कर्मियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।

लेवी विवाद की कड़ी

गौरतलब है कि टीपीसी संगठन अक्सर खनन कंपनियों से लेवी की मांग करता रहा है। माना जा रहा है कि लेवी विवाद को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।

Read More :

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870