कुरुक्षेत्र/रोहतक। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Sah) ने शुक्रवार को रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के खेल मैदान में बने साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बने इस संयंत्र को देश का सबसे बड़ा दही, छाछ, योगर्ट और मिठाई उत्पादन केंद्र बताया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी और सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे।
किसानों और पशुपालकों को मिलेगा लाभ
अमित शाह ने कहा कि इस प्लांट से पूरे एनसीआर (NCR) की डेयरी जरूरतें पूरी होंगी और हरियाणा (Hariyana) के किसानों व पशुपालकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में देशभर में 75 हजार नई डेयरी समितियां बनाई जाएंगी और 2030 से पहले सहकारिता समितियों का नेटवर्क पूरे देश में खड़ा कर दिया जाएगा।
हरियाणा की भूमिका पर बोले शाह
अमित शाह ने हरियाणा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का जिक्र करते हुए कहा कि यह वही भूमि है जहां श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश दिया। उन्होंने कहा कि छोटा राज्य होने के बावजूद हरियाणा सेना, खेल और कृषि में देश का सबसे बड़ा योगदान देता है। शाह ने गुजरात के सहकारिता आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 35 लाख महिलाएं डेयरी क्षेत्र में सक्रिय होकर 85 हजार करोड़ रुपये का व्यापार कर रही हैं और अब हरियाणा में भी वैसा ही परिवर्तन होगा।
नई तकनीक और जैविक खेती पर जोर
केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य सरकार को सुझाव दिया कि भ्रूण स्थानांतरण व लिंग निर्धारण तकनीक पशुपालकों तक पहुँचाई जाए और जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जाए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहकारिता मंत्रालय बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे देशभर में सहकारिता आंदोलन को नई ताकत मिली है।
छात्र संगठनों का विरोध
अमित शाह के कार्यक्रम से पहले एमडीयू परिसर में छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि आयोजन स्थल की तैयारी में ग्राउंड को नुकसान पहुंचाया गया है। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने छात्र नेता प्रदीप देशवाल को नजरबंद कर दिया।
अमित शाह का बेटा बीसीसीआई का क्या है?
वह 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव बने। वह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं। वह भारत के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र हैं।
Read More :