తెలుగు | Epaper

Latest News-Bihar : सीट शेयरिंग के बीच बिहार में 114 उम्मीदवार तय

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Latest News-Bihar : सीट शेयरिंग के बीच बिहार में 114 उम्मीदवार तय

राजद ने 50 सीटों पर उम्मीदवार किए तय

  • राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने अब तक लगभग 50 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को तय कर लिया है।
  • ये सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय प्रचार में जुटे हुए हैं।
  • तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया।

बिहार चुनाव 2025 (Bihar) में सीट और टिकट की मारामारी में फंसी पार्टियों ने अपने उन 114 उम्मीदवारों को नामांकन करने को कहा है, जिनके नाम कंफर्म हैं। भाजपा के 30, जदयू के 25, राजद के 50, कांग्रेस के 7 और माकपा के दो उम्मीदवारों का टिकट लगभग तय है।

ये प्रत्याशी क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं। एक-दो दिन में तमाम सीटें और उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट हो जाएंगे। दरअसल, नामांकन के लिए बहुत कम समय है

नामांकन शुक्रवार (10 october) से शुरू हुआ। शनिवार और रविवार को नहीं होगा। 13 से 18 अक्टूबर यानी सिर्फ 6 दिन में सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन होना है। 19 अक्टूबर को रविवार है। 20 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी है। देखिए कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट।

जनसुराज ने 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव में जनसुराज ने सबसे पहले अपने 51 कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी है। 51 कैंडिडेट की सूची में वकील से लेकर गणितज्ञ, डॉक्टर, भोजपुरी गायक और किन्नर को भी जगह दी गई है।

जनसुराज ने पहली लिस्ट में आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही पार्टी बनाने वाले लोगों को भी तवज्जो दी है। 95 फीसदी उम्मीदवार पार्टी की स्थापना के समय से ही जुड़े हैं।

अन्य पढ़ें: Bareilly : पीएम आवास पर बुलडोजर का खतरा

उम्र के लिहाज से लिस्ट देखें तो गया के इमामगंज के 30 साल के डॉ. अजीत कुमार सबसे युवा और 72 साल के डॉ अरुण कुमार सबसे उम्रदराज कैंडिडेट हैं। वहीं, 4 से 5 कैंडिडेट जदयू-बीजेपी छोड़कर जनसुराज में आए हैं।

बिहार

मुखिया, प्रखंड प्रमुख जैसे लोकल नेता को सबसे ज्यादा टिकट

जनसुराज की पहली लिस्ट में प्रशांत किशोर ने न केवल नेताओं की छवि का ध्यान रखा है बल्कि इलाके में लोकल लीडरशिप तैयार करने की कोशिश की है। जनसुराज की पहली लिस्ट में 14 कैंडिडेट यानि लगभग 30 फीसदी ऐसे कैंडिडेट का चयन किया गया है जो पंचायत स्तर का चुनाव जीते हैं। लिस्ट में 7 मुखिया, 2 प्रमुख, 3 जिला परिषद सदस्य और 2 डिप्टी मेयर हैं, जो इस चुनाव में विधायकी का चुनाव लड़ेंगे।

AAP ने 11 उम्मीदवार के नाम की घोषणा की

वहीं, आम आदमी पार्टी बिहार विधान सभा चुनाव में 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। पहली सूची में 11 विधान सभा सीट के लिए उम्मीदवार दे चुकी है। AAP के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव के मुताबिक अगले पांच दिनों के अंदर 40 और उम्मीदवारों के नाम और विधान सभा सीट की घोषणा की जाएगी।

अन्य पढ़ें:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870