ACC चीफ नकवी ने ट्रॉफी ऑफिस में ‘जमा’ कर दी, भारत को खुद से लेने की शर्त
स्पोर्ट्स डेस्क: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने एशिया कप(Asia Cup) ट्रॉफी को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। नकवी ने ACC स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि उनकी मंजूरी और उपस्थिति के बिना ट्रॉफी न तो ऑफिस से हटाई जाए और न ही किसी को सौंपी जाए। नकवी अब भी इस बात पर कायम हैं कि एशिया कप(Asia Cup) 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को यह ट्रॉफी उनसे ही लेनी होगी। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में, नकवी (जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं) के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ। ट्रॉफी फिलहाल दुबई स्थित ACC कार्यालय में रखी हुई है।
प्रस्तुति समारोह में टकराव
यह पूरा मामला 28 सितंबर को फाइनल में भारत की जीत के बाद प्रस्तुति समारोह में शुरू हुआ। एशिया कप(Asia Cup) फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद जब ACC चेयरमैन होने के नाते मोहसिन नकवी पुरस्कार देने आए, तो प्रेजेंटर साइमन डूल ने यह घोषणा की कि भारतीय टीम नकवी के हाथों से अवॉर्ड्स नहीं लेगी। भारतीय टीम ACC के किसी अन्य अधिकारी के हाथों ट्रॉफी लेने को तैयार थी, लेकिन नकवी खुद ट्रॉफी देने पर अड़े रहे। इस गतिरोध के बाद समारोह समाप्त कर दिया गया, और नकवी ट्रॉफी तथा मेडल्स अपने साथ ले गए। भारतीय खिलाड़ियों ने विरोध स्वरूप पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया था, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार ‘6-0’ के इशारे करके एक फर्जी दावे को दोहरा रहे थे।
अन्य पढ़े: Latest Hindi News : सूर्यकुमार यादव का बयान: मुम्बई इंडियंस बनाती है तिलक जैसे खिलाड़ी
BCCI का कड़ा विरोध और महाभियोग की चेतावनी
10 सितंबर को BCCI ने ACC की वार्षिक आम बैठक (AGM) में इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। BCCI के विरोध के बाद, 1 अक्टूबर को नकवी ने ट्रॉफी को दुबई के ACC ऑफिस में जमा करा दिया। हालांकि, नकवी ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्हें लिखित में कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी, और वह वहाँ “कार्टून की तरह” खड़े थे। भारतीय बोर्ड ने नकवी को जल्द से जल्द ट्रॉफी वापस करने को कहा और महाभियोग लाकर उन्हें ACC प्रमुख के पद से हटाने की चेतावनी भी दी थी, अगर ट्रॉफी का यह विवाद जल्द खत्म नहीं होता है। नकवी अपनी शर्तों पर अड़े हुए हैं, जिससे यह विवाद और गहराता जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप फाइनल के बाद ACC प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से क्यों इनकार कर दिया था?
भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी न केवल ACC के चीफ और PCB के प्रमुख हैं, बल्कि वह पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। भारतीय टीम ने ACC के किसी अन्य अधिकारी के हाथों से ट्रॉफी लेने की इच्छा जताई थी।
विवाद बढ़ने पर मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी के साथ क्या किया और अब उनकी शर्त क्या है?
BCCI के कड़े विरोध के बाद मोहसिन नकवी ने एशिया कप(Asia Cup) ट्रॉफी को दुबई स्थित ACC कार्यालय में जमा करा दिया है। उनकी वर्तमान शर्त यह है कि उनकी मंजूरी और मौजूदगी के बिना ट्रॉफी न तो हटाई जाएगी और न ही किसी को दी जाएगी, और भारत को यह ट्रॉफी उनसे ही लेनी होगी।
अन्य पढ़े: