सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले में राबर्ट्सगंज पुलिस, एसओजी (SOG) और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने लगभग तीन करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित कफ सिरप (Cough Syrup) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद कफ सिरप दो कंटेनरों में बोरियों में भरकर गाजियाबाद से झारखंड (Jharkhand) ले जाया जा रहा था। दोनों वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया है।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ाई बड़ी खेप
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे कोतवाली क्षेत्र के चुर्क मोड़ से दो कंटेनरों को पकड़ा गया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन जांच के दौरान 399 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 1,19,675 शीशियां बरामद हुईं। इसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी गई है।
सिरप में मिला कोडिन नामक प्रतिबंधित पदार्थ
ड्रग निरीक्षक ने जांच कर पुष्टि की कि बरामद सिरप में कोडिन नामक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ था, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत निषिद्ध औषधि की श्रेणी में आता है।
आरोपी का खुलासा और तस्करी का तरीका
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गाजियाबाद से झारखंड तक नमकीन और चिप्स के कार्टन के बीच सिरप छिपाकर ले जा रहे थे। झारखंड पहुंचने पर उनका साथी राम कुमार माल खाली कराने का स्थान बताने वाला था।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के रूप में:
- हेमंत पाल, पुत्र रामहेत पाल, निवासी अरविंद वार्ड, थाना शिवपुरी, मध्य प्रदेश
- ब्रजमोहन शिवहरे, निवासी इंगले की गोठ, माधवगंज, ग्वालियर
- रामगोपाल धाकड़, निवासी मोहना, थाना मोहना, जनपद ग्वालियर
के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, वांछित आरोपी राम कुमार की तलाश जारी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है।
Read More :