सहरसा।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है, और इसी बीच फिल्म अभिनेत्री संचिता बसु (Sanchita Basu) ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई। वह अपने गृह क्षेत्र सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सितुआहा स्थित बूथ संख्या 76 पर वोट डालने पहुंचीं।
मां के साथ पहुंचीं मतदान केंद्र
संचिता बसु अपनी मां बिना देवी (Bina Devi) के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचीं। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी है।
सिमरी बख्तियारपुर में मतदान की स्थिति
- इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
- कुल 1640 मतदान कर्मी चुनाव प्रक्रिया में तैनात हैं।
- कुल मतदाता संख्या – 3,36,625
- पुरुष मतदाता: 1,76,996
- महिला मतदाता: 1,59,915
- ट्रांसजेंडर मतदाता: 14
- कुल मतदान बूथ: 410
15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 14 नवंबर को
इस सीट से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 14 नवंबर को ईवीएम (EVM) में कैद मतों को खोलने के बाद होगा। जिला मुख्यालय से मतदान कर्मी ईवीएम लेकर अलग-अलग केंद्रों पर भेजे गए हैं।
तटबंध के अंदर 69 बूथों पर कुल 58,264 वोटर है। जिसमें महिषी के 9 मतदान केंद्रों पर कुल 8,269 वोटर, सिमरीबख्तियारपुर के तटबंध के अंदर कुल 28 बूथ पर 24,024 वोटर, सलखुआ के तटबंध के अंदर कुल 32 बूथ है। जहां कुल 26,071 मतदाता है। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय ने बताया कि सुबह के 7:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Read More :