वॉशिंगटन। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की चेतावनी के बाद छह एयरलाइनों ने वेनेजुएला के लिए अपनी उड़ानों को कैंसिल कर दिया है। इनमें स्पेन की इबेरिया, पुर्तगाल की टीएपी (TAP) चिली की लातमा, कोलंबिया की एवियांका, ब्राजील (Brazil) की जीओएल और त्रिनिदाद व टोबैगो की कैरेबियन एयरलाइंस शामिल हैं। वजह ये है कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और शनिवार को ऐसा हुआ जिससे दुनिया में एक नए युद्ध की आहट होने लगी है।
कराकस एयरपोर्ट से टेक ऑफ से ठीक पहले उड़ानें रद्द
फ्लाइटराडार 24 और सिमोन बोलिवार मायकेटिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ब्राजील, कोलंबिया और एयर पुर्तगाल की फ्लाइट को उस समय कैंसिल किया गया जब वो शनिवार को कराकस से टेक ऑफ करने वाली थीं।
सुरक्षा स्थिति बिगड़ने पर अमेरिका का नोटिस
अमेरिका की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, वेनेजुएला और उसके आसपास सुरक्षा स्थिति बिगड़ रही है और सैन्य गतिविधियों में तेजी आई है। नोटिस में कहा गया है कि हर ऊंचाई पर एयरक्राफ्ट के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
एयरक्राफ्ट कैरियर, वॉरशिप और एफ-35 तैनात किए
हाल के महीनों में अमेरिकी मिलिट्री की तैनाती बढ़ी है। अमेरिका ने अपना सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर, कम से कम आठ वॉरशिप और एफ-35 एयरक्राफ्ट को यहां भेजा है। फ्लाइटराडार के अनुसार लैटम एयरलाइंस की रविवार को बोगोटा के लिए तय फ्लाइट भी कैंसल कर दी गई है।
कई एयरलाइंस ने सुरक्षा जोखिम बताते हुए उड़ानें रोकीं
एरोनॉटिका सिविल डे कोलंबिया ने कहा कि सुरक्षा स्थिति बिगड़ने की वजह से मैक्वेटिया इलाके में उड़ान भरना जोखिमपूर्ण है। एयर पुर्तगाल ने शनिवार और मंगलवार की फ्लाइट्स रद्द कर दीं। स्पेन की आइबेरिया ने भी सोमवार से आगे के लिए काराकास की सभी उड़ानें रोक दी हैं। कोपा एयरलाइंस और विंगो ने शनिवार को मैक्वेटिया से अपनी उड़ानें जारी रखीं।
मादुरो के खिलाफ अमेरिकी कदमों की तैयारी
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला के खिलाफ ऑपरेशन के नए चरण की तैयारी कर रहा है। जंग की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसमें सीक्रेट ऑपरेशन और मादुरो को हटाने जैसे विकल्प शामिल हो सकते हैं।
Read More :