Delhi MCD by-election result : दिल्ली नगर निगम (MCD) उपचुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बढ़त हासिल की है। 12 वार्डों में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी (AAP) को 3 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस और वामपंथी दलों ने एक-एक सीट जीती।
30 नवंबर को जिन 12 वार्डों में मतदान हुआ था, उनमें से पहले 9 सीटें बीजेपी के पास थीं, जबकि बाकी सीटें आम आदमी पार्टी के कब्जे में थीं। इस बार उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 38.51 फीसदी रहा, जो कि 2022 में 250 वार्डों में हुए एमसीडी चुनाव के 50.47 फीसदी मतदान से काफी कम है।
Read aslo : केन्द्रीय मंत्री ने हाई-टेक सिटी रेलवे स्टेशन के कामों का किया निरीक्षण
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतगणना के लिए कंजावाला, पीतमपुरा, भारत नगर, सिविल लाइंस, राउस एवेन्यू, द्वारका, नजफगढ़, गोल मार्केट, पुष्प विहार और मांडावली में कुल 10 मतगणना केंद्र बनाए गए थे।
इन नतीजों को दिल्ली की नगर राजनीति में अहम माना (Delhi MCD by-election result) जारहा है और इससे आने वाले समय में राजनीतिक रणनीतियों पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :