चंपावत। पिथौरागढ़ जिले के सेराघाट क्षेत्र से चंपावत (Champawat) के पाटी आई बारात देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गई। गुरुवार देर रात पाटी के बालातड़ी से लौटते समय बारातियों की कार घाट के आस-बा क्षेत्र में नियंत्रण खोकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
घटना में पांच की मौत, पांच घायल
हादसे में मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल लोहाघाट उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
रात तीन बजे मिली सूचना, रेस्क्यू में लगी टीमें
आपदा परिचालन केंद्र को घटना की सूचना रात करीब तीन बजे मिली। इसके बाद एसडीआरएफ (SDRF) पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना हुईं। मृतकों के शवों को खाई से निकालकर लोहाघाट अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा विवाह समारोह (Marriage Function) से लौटते समय हुआ।
10 लोग सवार थे बोलेरो में
दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन (संख्या– UK 04 TB 2074) में कुल 10 लोग सवार थे। वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई।
मृतकों के नाम
- भावना चौबे (28), निवासी बिलासपुर
- प्रियांशु (6), पुत्री–भावना चौबे
- प्रकाश उनियाल (40)
- केवल चंद्र उनियाल (35), निवासी पंतनगर
- सुरेश नौटियाल (32)
ये हैं घायल
- धीरज, पुत्र प्रकाश चंद्र, निवासी रुद्रपुर
- राजेश (14), पुत्र उमेश चंद्र जोशी, निवासी लाखतोली
- चेतन चौबे (5), पुत्र सुरेश चौबे, निवासी दिल्ली
- भास्कर पांडा, निवासी किलोटा
- देवदत्त (38), वाहन चालक, निवासी सल्ला भाटकोट, सेराघाट (पिथौरागढ़)
Read More :