हैदराबाद। सैन्य–नागरिक सहयोग को मजबूत करने और बहुआयामी मुद्दों पर आपसी समन्वय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय सेना के मुख्यालय तेलंगाना एवं आंध्र सब एरिया (HQ PASA) ने 15 जनवरी को हैदराबाद स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में सिविल मिलिट्री लायजन कॉन्फ्रेंस (CMLC) का आयोजन किया। सम्मेलन में तेलंगाना सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, भारतीय सेना के उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारियों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य सैन्य–नागरिक सहभागिता को सुदृढ़ करना, आपसी समझ विकसित करना तथा समयबद्ध समाधान और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना रहा।
राज्य की सुरक्षा और विकास के लिए तालमेल आवश्यक
इस सम्मेलन का संयुक्त नेतृत्व तेलंगाना के मुख्य सचिव और जनरल ऑफिसर कमांडिंग, टीएएसए ने किया, जबकि अध्यक्षता मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने की। मुख्यमंत्री ने नागरिक और सैन्य संस्थाओं के बीच मजबूत तालमेल को राज्य की सुरक्षा और विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। बैठक में शिक्षा, राजस्व, आबकारी, ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शहरी विकास, परिवहन, वित्त, गृह, कानून-व्यवस्था, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास तथा सामान्य प्रशासन विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों ने सुरक्षा, रक्षा भूमि से जुड़े मामलों, सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण तथा प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पूर्व सैनिकों से जुड़े मामलों को आगे बढ़ाने, प्रतिकूल कब्जे के अंतर्गत रक्षा भूमि से संबंधित मुद्दों के समाधान सहित विभिन्न विषयों पर राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सम्मेलन को सैन्य और नागरिक संस्थाओं के बीच सहयोग व समझ को नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। दोनों पक्षों ने भविष्य में भी इस प्रकार की बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने पर सहमति जताई, ताकि ‘सम्पूर्ण राष्ट्र दृष्टिकोण’ के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा और समावेशी विकास को और अधिक मजबूती मिल सके।
नागरिक सैन्य समन्वय क्या है?
यह व्यवस्था आम जनता, प्रशासन और सशस्त्र बलों के बीच सहयोग को दर्शाती है। आपदा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा, राहत कार्य और विकास गतिविधियों में दोनों के बीच तालमेल बनाकर कार्य किया जाता है, ताकि संसाधनों का सही उपयोग हो और समाज को अधिक प्रभावी सहायता मिल सके।
सैन्य अभियान का मतलब क्या होता है?
किसी निश्चित लक्ष्य को हासिल करने के लिए योजनाबद्ध रूप से की गई कार्रवाई को यह कहा जाता है। इसमें रक्षा, आक्रमण, शांति स्थापना या आतंकवाद विरोधी गतिविधियां शामिल हो सकती हैं, जिन्हें रणनीति, समय और संसाधनों के अनुसार संचालित किया जाता है।
सैन्य प्रणाली क्या है?
देश की रक्षा से जुड़ी पूरी संरचना को यह नाम दिया जाता है। इसमें थल, जल और वायु सेनाएं, कमान व्यवस्था, प्रशिक्षण, हथियार, तकनीक और रणनीतिक नीति शामिल होती है, जो मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :